दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कान्स 2024 में मिला प्यार तो झूमी 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की पूरी टीम, अवार्ड की रेस में इन फिल्मों से है टक्कर - Cannes 2024 - CANNES 2024

All We Imagine As Light team dances at Cannes : इंडिया की ओर से कान्स गईं फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की टीम को स्क्रीनिंग पर 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला और इस पर फिल्म की पूरी टीम कान्स के रेड कार्पेट पर नाचती नजर आई है.

Payal Kapadia
पायल कपाड़िया (IMAGE - AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 12:11 PM IST

Updated : May 24, 2024, 12:42 PM IST

मुंबई : 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. कान्स 2024 का कल यानि 25 मई को समापन समारोह होने जा रहा है और कान्स का सर्वोच्च सम्मान 'पाल्मे'डी ओर' किस फिल्म को मिलेगा इसका भी खुलासा कल हो जाएगा. वहीं, इस अवार्ड की रेस में भारत की ओर से फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' शामिल हैं और फिल्म की बीते दिन कान्स में स्क्रीनिंग हुई. यहां फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला और फिल्म की पूरी टीम ने कान्स में जमकर डांस किया. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

'ऑल वी इमेजन एज लाइट' की टीम (IMAGE - AP)
दिव्या प्रभा (IMAGE - AP)

30 साल बाद मिलने जा रही खुशी?

बता दें, 30 साल बाद इंडियन फिल्ममेकर की कोई फिल्म कान्स के सर्वोच्च अवार्ड पाल्मे डी ओर के लिए प्रतियोगिता में शामिल है. भारत की उम्मीद अब फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' से जुड़ी हैं. आपका बता दें, आज से 30 साल पहले 1994 में मलयालम फिल्म 'स्वाहम' कान्स के पाल्मे'डी ओर के लिए रेस शामिल हुई थी. बता दें, आज से तीन साल पहले पायल कपाड़िया ने फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' से बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए 'le prix du documentaire' अवार्ड जीता था. 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम और हिर्दु हारुन लीड रोल में हैं.

क्या है 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की कहानी

यह कहानी मुंबई में शुरू होती है, जहां नर्स के रोल में प्रभा की दैनिक जिंदगी में उस वक्त उथल-पुथल होने लगती है, जब उन्हें अपने छोड़े हुए पति से अनएक्सपेक्टेड गिफ्ट आने लगते हैं, जबकि उसकी यंगर रूममेट अनु मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड से इंटिमेट होने के लिए एक खास जगह ढूंढ रही होती है, लेकिन जल्द ही उन्हें इसका सुख प्राप्त हो जाता है.

  • कान्स 2024 के सर्वोच्च अवार्ड पाल्मे'डी ओर के लिए रेस में इनसे भिडे़गी 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट'
  1. ऑल वी इमेजिन एज लाइट- पायल कपाड़िया
  2. द अप्रेन्टिस- अली अब्बासी
  3. मोटल डेस्टिनो- करीम एनौज़
  4. काइंड्स ऑफ काइंडनेस, योर्गोस लैंथिमोस
  5. ल'अमोर ओउफ- गाइल्स लेलौचे द्वारा
  6. 'बर्ड'- एंड्रिया अर्नोल्ड
  7. एमिलिया पेरेज़- जैक्स ऑडियार्ड
  8. अनोरा- शॉन बेकर
  9. मेगालोपोलिस- फ्रांसिस फोर्ड कोपोला
  10. 'द श्राउड्स - डेविड क्रोनेंबर्ग
  11. द सबस्टेंस, कोराली फ़ार्गेट द्वारा
  12. डायमेंन्ट ब्रूट (वाइल्ड डायमंड)- अगाथे रिडिंगर
  13. ओह कनाडा- पॉल श्रेचर
  14. लिमोनोव- किरिल सेरेब्रेननिकोव द्वारा
  15. पार्थेनोप- पाओलो सोरेंटिनो
  16. द गर्ल विद द नीडल- मैग्नस वॉन हॉर्न
  17. 'ग्रैंड टूर - मिगुएल गोम्स
  18. मार्सेलो मियो- क्रिस्टोफ़ होनोर
  19. कॉट बाय टाइड्स- जिया झांगके
Last Updated : May 24, 2024, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details