हैदराबाद :तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आज 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ ली. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्र बने हैं. वहीं, साउथ फिल्म इडंस्ट्री के 'पावर स्टार' और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री की शपथ ली है. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यातायात मंत्री नितिन गडकरी समेत कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं. वहीं, पवन कल्याण की मेगास्टार फैमिली भी शपथ समारोह में शामिल हुईं.
पवन कल्याण ने बड़े भाई के छुए पैर
पवन कल्याण ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी और राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, सुपरस्टार रजनीकांत का अभिवादन किया और फिर स्टेज पर मौजूद अपने बड़े भाई चिरंजीवी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. वहीं, जब पवन कल्याण डिप्टी सीएम की शपथ ले रहे थे तो उनकी विदेशी वाइफ एना लेजेनेवा अपने कैमरे में इस खास पल को कैप्चर कर रही थीं.
शपथ ग्रहण में मेगास्टार फैमिली
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समाराेह में पवन कल्याण की पूरी फैमिली नजर आई. इसमें आरआरआर स्टार राम चरण भी इस खास मौके पर मौजूद थे. इधर, चिरंजीवी अपनी फैमिली के साथ इस फंक्शन में नजर आए. बता दें, पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने आंध्र प्रदेश विधानसभा में बड़ी जीत हासिल की है.