हैदराबाद: साउथ मेगास्टार पवन कल्याण अपनी फिल्मी और राजनीतिक करियर को बखूबी निभा रहे हैं. समाज सेवा के साथ-साथ वह अपने फैंस को एंटरटेन करना नहीं भूल रहें. हाल ही में एक्टर ने अपने फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' के बारे में अपडेट साझा किया है. साथ ही अपने हेक्टिक पोलिटिकल के बारे में भी बात की है.
पवन कल्याण अगले साल अपने फैंस के लिए 'हरि हर वीरा मल्लू' लेकर आ रहे हैं. अभी फिलहाल फिल्म की शूटिंग पर काम चल रहा है. 2 दिसंबर देर रात को पवन कल्याण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'हरि हर वीरा मल्लू' के सेट से अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'हेक्टिक पोलिटिकल शेड्यूल के बाद फाइनली मैं अपने पेंडिंग काम के लिए कुछ घंटे देने में सक्षम हूं'.
सेल्फी में पवन कल्याण को फिल्म के आउटफिट में देखा जा सकता है. मेगास्टार के आउटफिट से ऐसा लग रहा है कि वह किसी जहाज के सीन को सूट करने की तैयारी में हैं. वहीं बैकग्राउंड में शूटिंग के सामना देखा जा सकता है.