दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

डिप्टी CM बनने के बाद पवन कल्याण ने किया बड़ा खुलासा, जानें फिल्मी करियर छोड़ेंगे या नहीं! - Pawan Kalyan - PAWAN KALYAN

Pawan Kalyan: एक्टर से नेता बने साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने अपने फैंस के सबसे बड़े सवाल का आखिरकार जवाब दे दिया है. वो ये है कि पवन डिप्टी सीएम बनने के बाद अपने फिल्मी करियर को छोड़ देंगे या फिल्म्स में दिखाई देंगे.

Pawan Kalyan
पवन कल्याण (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 4, 2024, 7:46 PM IST

मुंबई:मुंबई: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं. लेकिन कहीं ना कहीं सबके बीच इस बात की चिंता भी थी कि वे अपने फेवरेट सुपरस्टार को स्क्रीन पर देख पाएंगे या नहीं. अब हाल ही में पवन कल्याण ने इस राज से भी पर्दा उठा दिया है. उन्होंने हाल ही में इस बारे में बात की कि वे अपने फिल्मी करियर को आगे ले जाएंगे या फिर राजनीतिक करियर पर ही ध्यान देंगे.

पवन कल्याण ने किया खुलासा

पवन कल्याण ने बुधवार को पिथापुरम में एक स्पेशल जनसभा आयोजित की. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी अगली फिल्म को लेकर अपने फैंस की तमाम चिंताओं का जवाब दिया. पवन कल्याण, जो अब आंध्र प्रदेश के 10वें डिप्टी सीएम के रूप में सेवा दे रहे हैं उन्होंने अपने फैंस से कहा कि उन्हें उनकी फिल्मों का इंतजार करना होगा क्योंकि अब उनकी पहली जिम्मेदारी देश के लोगों की सेवा है और वे उसी को अपनी पहली प्राथमिकता देंगे.

पहली प्राथमिकता लोगों की सेवा

एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण ने इतना प्यार मिलने पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और बड़े पर्दे पर वापसी का वादा किया. जैसे ही वे वहां पहुंचे मौजूद फैंस ने ओजी के नारे लगाना शुरू कर दिए, ओजी उनकी अपकमिंग फिल्म है. इसी बीच उन्होंने फैंस से पूछा क्या आपको लगता है कि मेरे पास फिल्मों के लिए समय होगा. उन्होंने कहा, 'इस समय उनके लिए लोगों की जरूरतें सबसे ज़्यादा जरूरी हैं. पवन ने कहा कि वह सबसे पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र को बेहतर बनाने में अपनी एनर्जी लगाएंगे और फिर फिल्मों की शूटिंग करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने एक वादा किया था, सबसे पहले, मैं इस निर्वाचन क्षेत्र को बेहतर बनाने पर ध्यान लगाना चाहता हूं, किसी को भी मुझे कम से कम गड्ढों को न भरने या नई सड़कें न बनाने के लिए दोषी नहीं ठहराना चाहिए.

एक्टर ने तीन फिल्मों की अनाउंसमेंट की है जो रिलीज होना बाकी है. उनमें से कुछ की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है. इसमें हरि शंकर की 'उस्ताद भगत सिंह' शामिल है जो तमिल फिल्म 'थेरी' की तेलुगु रीमेक है, जिसमें थलापति विजय ने काम किया था. हालांकि फैंस ओजी को लेकर ज्यादा एक्साइटेड हैं. जो पहले 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन नई रिलीज डेट अभी नहीं आई है. उनकी पाइपलाइन में एक और फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1-तलवार बनाम आत्मा' है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details