दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: ऐश्वर्या राय ने बैलून-हेम रेड ड्रेस में पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा, नमस्ते कर हिन्दुस्तानी परंपरा का बढ़ाया मान - Aishwarya Rai on Paris Fashion Week - AISHWARYA RAI ON PARIS FASHION WEEK

Aishwarya Rai on Paris Fashion Week 2024 : पेरिस फैशन वीक 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने ऑल रेड लुक में पूरी महफिल लूटी ली. ब्यूटी से लेकर एक्ट्रेस के गेस्चर तक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. देखें फैशन शो से 'रैंप की रानी' की झलक...

Aishwarya Rai on Paris Fashion Week 2024
रिस फैशन वीक से ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरें (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 24, 2024, 8:27 AM IST

हैदराबाद: पेरिस फैशन वीक में बॉलीवुड सुपरस्टार लेडी ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की. ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने शो का प्रतिनिधित्व किया. एक्ट्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें 'रैंप की रानी' क्यों कहा जाता है. शानदार गेस्चर के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक 2024 में रनवे पर उतरकर एक बार फिर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

पेरिस फैशन वीक 2024 के रनवे पर उतरे ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं. शो से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. रनवे पर ऐश्वर्या की एंट्री काफी शानदार रहीं. उनकी लॉन्ग विल ने काफी अट्रैक्टिव था.

बैलून हेम वाली रेड ड्रेस पहने, मिस वर्ल्ड 1994 ने अपने बालों को खुला छोड़ा. बोल्ड रेड लिप शेड के साथ ऐश्वर्या ने अपने लुक में चार चांद लगा दिए. वह शो का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहद कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ रनवे पर चलीं.

देखें तस्वीरें...

पेरिस फैशन वीक 2024 के रनवे पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Getty)
पेरिस फैशन वीक 2024 में नमस्ते करतीं ऐश्वर्या राय बच्चन (Getty)
पेरिस फैशन वीक 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन की उपस्थिति (Getty)
पेरिस फैशन वीक 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन का रैंप वॉक (Getty)

जब उन्होंने फ्रांसीसी ऑडियंस का अभिवादन 'नमस्ते' (भारतीय संस्कृति में अभिवादन करना) के साथ किया, तो उनका वॉक और भी खास हो गया. उन्होंने इंटरनेशनल मंच पर अपनी भारतीय जड़ों को रिप्रेजेंट किया. जैसा कि कहा जाता है, ट्रेंडसेटर हर सीजन में बदल सकते हैं लेकिन आइकन लाइफ टाइम रहते हैं और ऐश्वर्या ने इस फैक्ट को प्रूफ भी कर दिया है.

इससे पहले इवेंट में ऐश्वर्या ने ब्रिजर्टन स्टार सिमोन एश्ले के साथ एक मजेदार पल साझा किया. यह पल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, जिसमें वह ईवा लोंगोरिया और कैमिला कैबेलो के साथ बातचीत कर रही हैं. स्टाइलिश ब्लैक पैंटसूट और स्टाइलिश हेयरस्टाइल में एक रिप्रेश लुक में सामने आई. उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी थीं, दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहने हुए थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details