मुंबई :अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी अटैंड करने के बाद तकरीबन सभी स्टार्स और विदेशी गेस्ट अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं. बॉलीवुड के तमाम स्टार इस मेगा इवेंट में शिरकर करने पहुंचे थे. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को स्टेज पर पहली बार साथ में डांस करते हुए देखा गया था. शाहरुख-सलमान और आमिर अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में धमाल मचाने के बाद सभी मुंबई लौट चुके हैं. आज 5 मार्च को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जामनगर (गुजरात) से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. बॉलीवुड का स्टार कपल जामनगर एयरपोर्ट पर स्टालिश लुक में स्पॉट हुआ है.
दीपिका पादुकोण के फैंस को बता दें कि 'पद्मावत' एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के पहले ट्राईमेस्टर पीरियड में चल रही हैं और इस साल के किस महीने में वह मां बनेंगी अंदर खबर में जानें. इससे पहले आपको बता दें, कि जामनगर एयरपोर्ट पर रणवीर दीपिका को व्हाइट ट्यूनिंग करते देखा गया है. रणवीर ने ग्रे पैंट पर व्हाइट टी-शर्ट और दीपिका ने ब्लू जींस पर व्हाइट लॉन्ग टॉप पहन अपने बेबी बंप को छिपाया है.