WATCH: 'पापा आपने बोला था कि फोटो...', कपिल शर्मा की बेटी की इस मासूमियत पर आप भी हो जाएंगे फिदा - kapil sharma Daughter - KAPIL SHARMA DAUGHTER
Kapil Sharma Daughter: कपिल शर्मा को उनकी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस दौरान पैपराजी को देखकर कॉमेडी किंग की नन्हीं सी बेटी ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर हर कोई हंस पड़ा. देखें वीडियो...
फैमिली संग कपिल शर्मा (फाइल फोटो) (@ginnichatrath Instagram)
मुंबई:कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने ओटीटी प्रोग्राम द ग्रेट इंडियन कपिल शो की सफलता का आनंद ले रहे हैं. बीते मंगलवार (21 मई) को 'कॉमेडी किंग' को उनकी छोटी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट के अंदर एंट्री करते हुए देखा गया. कॉमेडियन की बेटी अनायरा पैपराजी को देखकर फूली नहीं समाईं. नन्हीं अनायरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता से शिकायत करती दिख रही हैं.
वायरल वीडियो में कपिल की बेटी ने उनसे झूठ बोलने के लिए उनकी खिंचाई की. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कपिल अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं, पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. पैपराजी को देख कपिल की बेटी अनायरा ने उनसे ऐसे शिकायत किया कि उसे सुनकर मौजूद लोग हंस पड़ते हैं.
अनायरा अपने पापा कपिल से शिकायत करती हैं, 'पापा, आपने बोला था तस्वीरें क्लिक नहीं करेंगे, तो ये हो रहा है.' यह सुनकर कपिल शर्मा और पैपराजी जोर से हंस पड़ते हैं. इस दौरान कपिल की पत्नी गिन्नी ने उनसे कैमरामैन को बाय बोलने को कहा, लेकिन नींद में डूबी अनायरा ने अपनी मां को अनसुना कर दिया. परिवार ने एक साथ खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाई.
कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में गिन्नी चतरथ के साथ शादी के सात फेरे लिए. उन्होंने दिसंबर 2019 में अपनी बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने अनायरा रखा. कपल ने 2021 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया और उसका नाम त्रिशान शर्मा रखा. हालांकि उन्होंने कुछ पब्लिक अपीयरेंस दिया है. लेकिन कपिल ने उन्हें मीडिया के कैमरे से दूर रखने का ऑप्शन चुना है.