दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पाक ड्रामा की इन हसीनाओं ने खूबसूरती से इंटरनेट पर मचा रखा है गदर, रैपर बादशाह की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी शामिल - PAKISTAN DRAMA

पॉपुलर पाक ड्रामा की इन एक्ट्रेस के खूबसूरत और पाक लुक पर फैंस दिल हार बैठे हैं. देखें तस्वीरों में झलक.

Pakistan Drama Actress
पॉपुलर पाक ड्रामा एक्ट्रेस (Show and Song- Screen Grab)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 8, 2024, 5:20 PM IST

हैदराबाद :इन दिनों दुनियाभर में पाकिस्तानी सीरियल्स छाए हुए हैं. भारत में भी पाक सीरियल जमकर देखे जा रहे हैं. फहाद मुस्तफा और हानिया आमिर स्टारर सीरियल 'कभी मैं कभी तुम' पर लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान जा रहा है. इसके अलावा परिजाद, इश्क मुर्शीद, सुनो चंदा, ईद ए वफा और मेरे हमसफर को खूब पसंद किया जा रहा है. इन सभी सीरियल्स में नजर आने वाली एक्ट्रेस भी अपनी खूबसूरती से खूब चर्चित हो रही हैं. पाकिस्तानी ड्रामा में नजर आ रहीं ये सभी एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत लुक से फैंस को दिवाना बनाती रहती हैं.

अलीजेह शाह

रोमांटिक ड्रामा पाक सीरियल 'ईद ए वफा' स्टारर अलीजेह शाह इस सीरियल से लोगों की नजरों में चढ़ गई थी. साल 2020 में आए इस शो का एक सीजन हुआ और 25 एपिसोड देखने को मिले. 'ईद ए वफा' में अलीजेह शाह की अदा और हया ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया. महज 24 साल की अलीजेह इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और उन्हें 4.3 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. वहीं, अलीजेह इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों से फैंस को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

सजल अली

पाक सिनेमा और टीवी एक्ट्रेस सजल अली एक फेमस पर्सैनेलिटी है. सजल ने साल 2009 में शो नादानियां से टीवी से अभिनय की शुरूआत की थी. सजल अली कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, जिसमें आंगन (2019), यह दिल मेरा (2019-20) और कुछ अनकही (2023) जैसे हिट सीरियल शामिल हैं. सजल को इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. सजल तलाकशुदा हैं. सजल ने साल 2020 में एक्टर अहाद राज मीर से शादी रचाई और 2022 में इनका तलाक हो गया.

हानिया आमिर

इस वक्त पाक टीवी इंडस्ट्री पर फेमस ड्रामा सीरियल कभी मैं कभी तुम की एक्ट्रेस और मशहूर रैपर बादशाह की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हानिया अमीर राज कर रही हैं. महज 27 साल की हानिया पॉपुलर सीरियल मेरे हमसफर में भी दिख रही हैं. हानिया के हिट शो में मुझे प्यार हुआ था, इश्किया, दिल रुबा और आना शामिल है. इंस्टाग्राम पर हानिया को 16.3 मिलियन फैंस फॉलो कर रहे हैं.

युमना जैदी- परिजाद

टॉप पॉपुलर सीरियल की लिस्ट में शामिल शो 'परिजाद' फेम एक्ट्रेस युमना जैदी भी खूबसूरती में किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. परिजाद के साथ-साथ युमना शो तेरे बिन, प्यार के सदके, दिल ना उम्मीद तो नहीं जैसे शो से हिट हैं. युमना के इंस्टाग्राम पर 9.4 मिलियन फैंस हैं. युमना इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

दूरे-फिशान सलीम-

पाकिस्तान के हिट शो 'इश्क मुर्शीद' की एक्ट्रेस दूरे-फिशान सलीम इससे पहले कैसी तेरी खुदखर्जी, जैसी आपकी मर्जी और परदेश जैसे हिट शो में नजर आ चुकी हैं. 28 साल की दूरे-फिशान सलीम पीपुल च्वॉइस अवार्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं. दूरे-फिशान सलीम ने साल 2020 में शो दिल रुबा से डेब्यू किया है और चार सालों में पाक टीवी पर छा गई हैं. फिलहाल वह अपने नए शो खाई में दिख में दिख रही हैं. बता दें, दूरे-फिशान सलीम को इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन फैंस फॉलो कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

'सनम तेरी कसम' के सीक्वल का एलान, फैंस ने की पार्ट 2 में पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन की मांग - Sanam Teri Kasam 2

WATCH: दिलजीत संग लंदन में स्टेज पर पहुंचे रैपर बादशाह, इस पाक एक्ट्रेस ने भी लूटी महफिल - Diljit Dosanjh Badshah

'कभी मैं कभी तुम' समेत इन पाकिस्तानी ड्रामा ने IMDb लिस्ट में बनाई जगह, यहां देखें ये टॉप 5 सीरियल

ABOUT THE AUTHOR

...view details