मुंबई:ऑस्कर विजेता आसिफ कपाड़िया टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के करियर के आखिरी दिनों को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रहे हैं. कपाड़िया प्राइम वीडियो डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन करने को तैयार हैं. डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रेट टेनिस खिलाड़ी ने डॉक्यू को लेकर कहा कि अपने करियर के दौरान मैं अपने और अपने परिवार के आसपास कैमरे रखने से कतराता था.
रोजर फेडरर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, डायरेक्ट करेंगे ऑस्कर विनर आसिफ कपाड़िया
Oscar winner Asif Kapadia : ऑस्कर विनर निर्देशक आसिफ कपाड़िया टेनिस के ग्रेट प्लेयर रोजर फेडरर पर डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे.
By ANI
Published : Feb 19, 2024, 10:28 PM IST
रोजर फेडरर ने आगे कहा कि खासकर महत्वपूर्ण क्षणों के दौरान मैने कैमरे को एकदम ही दूर रखा. लेकिन मैंने इसे शूट करने में कोई नुकसान नहीं देखा क्योंकि इसका इरादा कभी नहीं था. हालांकि, हमने बहुत सारे ऐसे पलों को कैद किया और यह एक खास व्यक्तिगत जर्नी में बदल गया. मैं प्राइम वीडियो की व्यापक ग्लोबल पहुंच और फिल्म इंडस्ट्री में अपने महत्वपूर्ण उपस्थिति के कारण उनके साथ साझेदारी करके खुश हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मेरी कहानी दुनिया भर के टेनिस प्रेमियों और दर्शकों दोनों को पसंद आएगी.
वहीं, अमेजॉन ने कहा कि बिना टाइटल वाला यह डॉक्यू मूल रूप से एक घरेलू वीडियो था जिसे कभी भी सार्वजनिक रूप से देखने का इरादा नहीं था. यह फेडरर को उनकी सबसे कमजोर स्थिति में दिखाता है. स्विस टेनिस खिलाड़ी ने आठ विंबलडन समेत 20 ग्रैंड स्लैम जीते और जोकोविच और राफा नडाल के बाद सर्वकालिक सूची में तीसरे स्थान पर हैं. एक पोलाइट और शानदार व्यवहार के खिलाड़ी के रूप में वह फैंस के बीच प्रिय हैं. साबिया अनाम फेडरर डॉक्यूमेंट्री का सह-निर्देशन करेंगे, जो कपाड़िया के लाफकाडिया प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का निर्माण कपाड़िया और जॉर्ज चिग्नेल कर रहे हैं.