मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की वोटों की गिनती अभी भी जारी है. महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति के साथ सरकार बनाती दिख रही है. महाराष्ट्र में वसोर्वा विधानसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है. इस सीट पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, एक्टर और खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजान खान भी चुनाव लड़े थे. एजाज ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी की आजाद समाज पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था, लेकिन एजाज खान को इतने कम वोट मिले हैं कि उनकी अब चारों ओर किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया पर एजाज के लाखों फॉलोअर्स हैं, फिर भी उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला.
Meet Ajaz Khan
— maithun (@Being_Humor) November 23, 2024
Instagram followers - 56 Lakhs
Family Members - 72
Total Votes - 43
😂😂😂😂 pic.twitter.com/XBbAAAXfdL
एजाज के हैं 5 मिलियन से ज्यादा फैंस
बता दें, एजाज को फेसबुक पर 4.1 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. बावजूद इसके एक्टर को 18 राउंड की काउंटिग के बाद सिर्फ 146 वोट ही हासिल हुए हैं. बता दें, वोट मिलने का यह आंकड़ा नोटा से भी बहुत कम है, जबकि नोटा पर 1216 लोग बटन दबा चुके हैं. बता दें, इस वर्सोवा सीट पर बीती 20 नवंबर को मतदान हुआ था.
Ajaz Khan who has 5.6 million followers on insta got 79 votes.
— Sagar (@sagarcasm) November 23, 2024
When you realise 16 year olds cannot vote in State Elections unlike Bigg Boss evictions pic.twitter.com/j8ohPl62tV
Ajaz Khan after getting 79 votes.#ElectionResults pic.twitter.com/nvtToIklc0
— The Batman (@iamvengeeance) November 23, 2024
BIGG Boss chhapri & C-grade actor Ajaz Khan got less votes than NOTA 😂 pic.twitter.com/zTdOdH0QyS
— BALA (@erbmjha) November 23, 2024
कैरी मिनाटी को किया शर्मशार
बता दें, एजाज खान बेखौफ और गर्मजोशी मिजाज एक्टर हैं. दुनिया के पॉपुलर यूट्यूबर में शामिल भारत के कैरी मिनाटी ने भी उन्हें अपने वीडियो में रोस्ट किया था, जिसके चलते एजाज खान ने कैमरे के सामने उनसे माफी मंगवाई. बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुके एजाज ने वीडियो में पहले कैरी के चेहरे से फेस मास्क हटवाया और फिर हाथ जोड़कर उनसे माफी मंगवाई थी. वीडियो में एजाज ने कहा था, देख लो भाई यह कैरी है, इसने मुझे रोस्ट किया था, चल बेटा अब फैंस को सॉरी बोलो'. इस पर कैरी ने कहा, सर प्लीज'. तो इस पर एजाज ने कहा था, बेटा हर बिल में हाथ नहीं डालना होता है, क्योंकि हर बिल में चूहा नहीं होता है, सांप भी हो सकता है,'. इसके बाद कैरी को मजबूरन कैमरे पर एजा को सॉरी बोलना पड़ा'.