मुंबई: साउथ स्टार वरुण तेज की आगामी एरियल एक्शन ड्रामा 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का ट्रेलर आज, 20 फरवरी को जारी कर दिया है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ने फिल्म का हिंदी वर्जन ट्रेलर लॉन्च किया है. जबकि आरआरआर स्टार राम चरण ने इसका तेलुगू वर्जन जारी किया है.
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के ट्रेलर का लिंक साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'जो होगा देखा जाएगा. 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' फाइनल स्टाइक को लॉन्च करके खुशी हो रही है. मेरी तरफ से 1 मार्च के लिए वरुण तेज और टीम को शुभकामनाएं.' वहीं, राम चरण ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म का तेलुगू वर्जन का लिंक साझा करते हुए वरुण और टीम को शुभकामनाएं दी है.
क्या है ट्रेलर में?
2 मिनट 46 सेकंड के ट्रेलर में, वरुण तेज ने एक भारतीय वायु सेना (आईएएफ) अधिकारी अर्जुन देव का किरदार निभाया है, जो पुरानी घटना के बुरे सपने से परेशान है. अपनी अंदर की बेचैनी के बावजूद, अर्जुन अपने एडवेंचर्स और मिशन के प्रति निडर और पैसिनेट रहता है.