दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

देसी से सिजलिंग लुक तक, खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं ओलंपिक मेडल विनर मनु भाकर - Shooter Manu Bhaker - SHOOTER MANU BHAKER

Manu Bhaker Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वालीं मनु भाकर खूबसूरती में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. मनु भाकर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी देसी लुक से लेकर सिजलिंग अवतार वालीं तस्वीरें शेयर की हुई हैं.

Olympic Medal Winner Manu Bhaker
ओलंपिक मेडल विनर मनु भाकर (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 29, 2024, 7:13 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 7:57 PM IST

हैदराबाद :भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीत देश का नाम दुनियाभर में रौशन कर दिया है. वह कुछ ही प्वाइंट से गोल्ड जीतने से चूकी हैं. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की जीत का खाता खोला है. मनु को देशभर से इस ऐतिहासिक जीत पर बधाईयां मिल रही हैं. मनु महज अभी 22 साल की हैं और पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में उन्होंने कांस्य पदक जीता है. इसके बाद चारों ओर मनु की जीत और उनकी खूबसूरती की खूब चर्चा हो रही है. मनु खेल अपने खेल में शार्प और सुंदरता में बेहद सुशील हैं.

मनु अपनी जीत से ज्यादा अपनी खूबसूरती से भी सुर्खियां बंटोर रही हैं. सोशल मीडिया पर तो मनु को न्यू नेशनल क्रश का टैग मिल गया है. वहीं, मनु सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी हैं. मनु अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. मनु कभी अपनी खूबसूरत सोलो तस्वीरें तो कभी फैमिली के साथ बिताए यादगार पलों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सजाती हैं. वहीं, मनु ने इंस्टाग्राम को अपनी सिजलिंग तस्वीरों से भी सजाया हुआ है.

मनु के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 लाख 38 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं, मनु खुद 112 हस्तियों को फॉलो करती हैं और वह अबतक 382 पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. मनु ने अपना पिछला पोस्ट 16 जुलाई को शेयर किया था और मनु ने अपना पहला पोस्ट 2017 को किया था, जिसमें वह योग करती दिख रही हैं. इसके बाद से वह ओलंपिक में पदक जीतने की तैयारी में ऐसी बिजी हुई हैं, अभी तक कोई पोस्ट नहीं किया है. वहीं, जीत के बाद मनु ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर देश के नाम अपने इस ऐतिहासिक को साझा किया है.

किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं मनु

मनु के इंस्टाग्राम पर उनकी सिजलिंग तस्वीरें भी हैं. ज्यादातर वह अपने देसी लुक में नजर आ रही हैं. वहीं, मनु ने अपने वर्कआउट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इसके अलावा मनु की यूरोप ट्रिप की तस्वीरों में उनका खूबसूरत अंदाज देखा जा सकता है.

Last Updated : Jul 29, 2024, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details