दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'NKR21 शूट इन प्रोग्रेस', सीनियर NTR की 101वीं जयंती पर नई फिल्म का एलान, देखें पहली झलक - NTR birth anniversary - NTR BIRTH ANNIVERSARY

NTR Birth Anniversary: लीजेंडरी एक्टर नंदामुरी तारक रामा राव की जयंती पर, उनके ग्रैंडसन नंदामुरी कल्याण राम ने नई फिल्म की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म का वीडियो में शेयर किया है. देखें धांसू वीडियो...

NTR
नंदामुरी तारक रामा राव (फाइल फोटो) (ETV)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 11:39 AM IST

Updated : May 28, 2024, 11:50 AM IST

हैदराबाद: साउथ के लीजेंडरी एक्टर नंदामुरी तारक रामा राव की आज, 28 मई को जयंती है. इस खास अवसर पर उनके ग्रैंडसन ने अपने नई प्रोजेक्ट की घोषणा की है. उन्होंने प्रदीप चिलुकुरी की निर्देशित अपनी आगामी फिल्म की एक झलक पेश करके फैंस को एक तोहफा दिया है.

अस्थायी रूप से 'एनकेआर 21' टाइटल वाली इस फिल्म ने 'फिस्ट ऑफ फ्लेम' नाम के अपने पहली झलक से धूम मचा दी है. वीडियो में 'द फिस्ट ऑफ फ्लेम' में कल्याण राम को एक नए अवतार में दिखाया गया है, जो फिल्म में एक पावरफुल और एक्शन से भरपूर भूमिका निभा रहा है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'एनकेआर 21' का वीडियो शेयर किया है. फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा है, 'नंदमुरी कल्याणराम ने एनटीआर की जयंती पर नई फिल्म की घोषणा की. शूटिंग प्रगति पर है. अपने महान ग्रैंडफादर एनटीआर की जयंती के अवसर पर नंदामुरी कल्याणराम ने निर्देशक प्रदीप चिलुकुरी के साथ चल रही अपनी 21वीं फिल्म एनकेआर21 की एक झलक साझा की है.'

तरण आदर्श के अनुसार, विजयशांति, जो आखिरी बार सरिलेरु नीकेवरु में दिखाई दी थीं, एक डायनेमिक केरेक्टर निभाती दिखेंगी. फिल्म में सोहेल खान, सई मांजरेकर और श्रीकांत भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म को अभी तक टाइटल नहीं दिया गया है. फिल्म अशोक वर्धन मुप्पा और सुनील बालुसु द्वारा अशोक क्रिएशन्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले निर्मित की गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनकेआर 21' का काम जोरों पर है, जिसकी शूटिंग हैदराबाद में हो रही है. जारी किए गए वीडियो में कैमरा, लाइट्स और प्रोडक्शन को सेटअप करते हुए दिखाया गया है. फिल्म में तकनीशियनों की एक टीम है जो फिल्म की शूटिंग पर काम कर रही है. फिल्म में सई मांजरेकर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में उनके साथ विजयशांति भी हैं, उनके अलावा सोहेल खान और श्रीकांत भी इस फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 28, 2024, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details