नई दिल्ली:70वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन 8 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. जहां भारतीय सिनेमा की मशहूर हस्तियों को सिनेमा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इसी बीच बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नित्या मेनन और मानसी पारेख को राष्ट्रपति ने नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया. यह दोनों ही अभिनेत्रियों का पहला नेशनल अवॉर्ड है.
इन फिल्मों के लिए एक्ट्रेसेस हुईं सम्मानित
तमिल फिल्म थिरुचित्राम्बलम में शोभना की भूमिका के लिए नित्या मेनन को यह पुरस्कार दिया गया. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है जो एक डिलीवरी मैन के बारे में है जो अपने परिवार के साथ अपने रिश्ते को लेकर संघर्ष करता है. वहीं गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस में मोंघी की भूमिका के लिए मानसी पारेख ने यह अवॉर्ड जीता. फिल्म पारंपरिक कच्छी घराने में रिश्तों की जटिलताओं की पड़ताल करती है. मानसी इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं. दोनों अभिनेत्रियों के लिए यह बहुत खास है क्योंकि दोनों ही पहली राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित हुईं हैं. मानसी पुरुस्कार लेते वक्त भावुक भी हुईं क्योंकि यह अवॉर्ड उनके और उनके पति के लिए काफी मायने रखता है.
ये रही नेशनल अवॉर्ड विजेताओं की लिस्ट
1. बेस्ट फीचर फिल्म: आट्टम
2. बेस्ट एक्टर: ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
3. बेस्ट एक्ट्रेस: नित्या मेनन और मानसी पारेख
4. बेस्ट डायरेक्टर: सूरज बड़जात्या
5. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: नीना गुप्ता