मुंबई: नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने घर के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में खास परफॉर्मेंस दिया है. दोनों ने फिल्म 'कलंक' के फेमस ट्रैक 'घर मोरे परदेसिया' पर परफॉर्म किया है. मां-बेटी की जोड़ी का ये धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग बैश का दूसरा दिन जामनगर में हुआ. दूसरे दिन भी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी रहा. वहीं, दिन ढलते ही बॉलीवुड के सितारों ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से समा बांधा. वहीं, नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा ने अपने परफॉर्मेंस से इस समा में चार चांद लगा दिया. परिवार के सदस्यों ने इस ग्रैंड पार्टी को शानदार बनाने का कोई कसर नहीं छोड़ी. वीडियो में नीता अंबानी शिमरी गोल्डन और सिल्वर साड़ी में नजर आईं. वहीं, ईशा ने अपनी मां के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आई है. मां-बेटी की जोड़ी को ताल मिलाते हुए देखा गया .