मुंबई: इरा खान और नुपूर शिखरे राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड शादी के बाद अब हनीमून मनाने के लिए निकल पड़े हैं. जी हां! राजस्थान में रॉयल वेडिंग और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन के बाद अब कपल हनीमून के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंच चुके हैं. इरा खान ने सोशल मीडिया पर पति नुपूर के साथ लवली सेल्फी शेयर की है, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.
Pics : हनीमून मनाने इस देश पहुंचे इरा खान-नुपूर शिखरे, न्यूली वेड की यहां देखिए तस्वीरें - इरा खान नुपूर शिखरे हनीमून
Ira Khan-Nupur Shikhare honeymoon : ग्रैंड शादी के बाद आमिर खान की लाडली इरा खान अपने पति के साथ हनीमून मनाने के लिए विदेश पहुंच चुकी हैं. जानिए इरा-नुपूर किस देश में हनीमून मनाने को पहुंचे हैं.
Published : Jan 20, 2024, 11:52 AM IST
बता दें कि शादी का ग्रैंड फंक्शन जैसे ही खत्म हुआ तो जोड़ा एक-दूजे का हाथ थामकर हनीमून के लिए खूबसूरत देश पहुंच गए. न्यूली वेड कपल ने खूबसूरत फ्रेश सेल्फी शेयर की है. इरा खान अपने लवली पति के साथ खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर शेयर कर फैंस को खूबसूरत और लेटेस्ट झलक दिखाई. हबी संग इंडोनेशिया के बाली पहुंची इरा खान ने तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा अब हम एक साथ लाइन से गुजरेंगे. दोनों फ्लाइट के अंदर नजर आ रहे हैं. शेयर्ड तस्वीरों में से एक में दोनों ऑरेंज ड्रिंक का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
आगे बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता की लाडली मुंबई में (3 जनवरी) को वेडिंग रजिस्ट्रेशन राजस्थान के उदयपुर में शाही अंदाज में व्हाइट वेडिंग कर चुकी हैं. न्यूली वेड कपल इरा-नुपूर ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दी थी. रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे और न्यूली वेड कपल को विशेज दी.