बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

भोजपुरी गीत 'रंगदार से प्यार होई' रिलीज, एक्ट्रेस चांदनी कुशवाहा के परफॉर्मेंस के कायल हुए दर्शक - New Bhojpuri Song - NEW BHOJPURI SONG

New Bhojpuri Song: सिंगर गोल्डी यादव का भोजपुरी सांग 'रंगदार से प्यार होई रिलीज हो गया है. एक्ट्रेस चांदनी कुशवाहा ने गीत के माध्यम से कहा कि उसे उसी से प्यार होगा जिसपर दो-चार FIR दर्ज हो. देखें वीडियो.

भोजपुरी गीत 'रंगदार से प्यार होई' रिलीज
भोजपुरी गीत 'रंगदार से प्यार होई' रिलीज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 3:53 PM IST

पटनाः भोजपुरी गायिका गोल्डी यादव की सुरीली आवाज में एक और नया भोजपुरी सॉन्ग आ गया है. 'रंगदार से प्यार होई' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज होते ही यह गाना काफी वायरल हो रहा है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को बिंदास अंदाज में गाकर गोल्डी यादव ने शमां बांध दिया है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस चांदनी कुशवाहा ने दिल लूटने वाला परफॉर्मेंस किया है.

रंगदार से प्यार होई गाना में चांदनी कुशवाहा (Etv Bharat)

वेस्टर्न ड्रेस कमाल लग रही चांदनीः गाना के वीडियो में चांदनी ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस और येलो लहंगा चोली में फुल धमाल मचा रही है. अपनी लाजवाब अदाकारी से सबका मन मोह रही हैं. गाने में एक्ट्रेस चांदनी कुशवाहा नजाकत और कातिल अदा से कयामत ढ़ा रही है. गाने में चांदनी कुशवाहा रास्ते में वेस्टर्न ड्रेस ब्लैक ऑउटफिट पहने चल रही है. उसे देखकर मनचले लड़के लट्टू होकर उस पर फिदा हो जाते हैं.

रंगदार से प्यार होई गाना में चांदनी कुशवाहा (Etv Bharat)

जिसपर FIR होगा उसी से प्यार होगाः गाना के दृश्य में कुछ लड़के गुलाब का फूल देकर चांदनी के लिए प्रेम जाल बिछा रहे हैं. मगर चांदनी कुशवाहा उन सभी मजनुओं को इग्नोर करते हुए दो टूक जवाब देते हुए कहती है कि 'जेकरा के जाने सारा जिला जवारवा में, ओकरा के राखब अपना दिलवा में, हमरा के चाही रंगदार मरदा, गरदा उड़ावे महफिलवा में. जवना पे दू चार एफआईआर होई, वोही से हमरा प्यार होई...दिलवा के वोही मोलदार होई, वोही से हमरा प्यार होई.'

रंगदार से प्यार होई गाना में चांदनी कुशवाहा (Etv Bharat)

गाने को खूब पसंद कर रहे हैं फैन्सः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'रंगदार से प्यार होई' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा हैं जबकि कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल ने की है. रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भोजपुरी गीत सुनने वाले इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

रंगदार से प्यार होई गाना में चांदनी कुशवाहा (Etv Bharat)

यह भी पढ़ेंःक्या भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और देव सिंह की हो गई है शादी? 'दीदी नंबर 1' के सेट से सामने आई तस्वीरें - Film Didi No 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details