दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

भूमि पेडनेकर-ईशान खट्टर की 'द रॉयल' का एलान, नेटफ्लिक्स की मल्टीस्टारर सीरीज में दिखेंगे ये स्टार्स, देखें टीजर - The Royals - THE ROYALS

The Royals Announcement: नेटफ्लिक्स ने हाल ही में 'द रॉयल्स' सीरीज अनाउंस की है. जिसमें भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं. यह सीरीज मल्टीस्टारर है जिसमें कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.

The Royals
द रॉयल्स (Series Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 14, 2024, 12:48 PM IST

मुंबई:भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर और जीनत अमान स्टारर नेटफ्लिक्स सीरीज द रॉयल्स का अनाउंसमेंट हो चुका है जिसकी पहली झलक सामने आई है. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर द रॉयल्स की झलक शेयर की जिसमें हम कई सितारों को रॉयल्टी को प्रेजेंट करते हुए देखा जा सकता है. यह शो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

ये सितारे भी हैं सीरीज का हिस्सा

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शो की पहली झलक शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आपकी आंखों के लिए एक शाही दावत, द रॉयल्स की घोषणा, जल्द ही आ रही है केवल नेटफ्लिक्स पर'. इस सीरीज में ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, मिलिंद, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, विहान सामत जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.

फैंस हुए एक्साइटेड

नेटफ्लिक्स ने जैसे ही द रॉयल्स की अनाउंसमेंट की नेटिजन्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी एक्साइटमेंट दिखाई. एक ने लिखा- वॉव कितना खूबसूरत है अब और इंतजार नहीं कर सकते. एक ने लिखा- शो ऑफ द ईयर. एक ने कमेंट किया-वाह मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं. एक ने कमेंट किया-ट्रेलर देखकर लग रहा है शो कितना सही होगा.

द रॉयल्स को फोर मोर शॉट्स प्लीज फेम नूपुर अस्थाना और द नाइट मैनेजर फेम प्रियंका घोष ने निर्देशित किया है. फिलहाल शो की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

यह भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details