दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया-रणबीर की शादी की दूसरी सालगिरह आज, मां नीतू कपूर ने एक क्यूट पोस्ट के साथ दिया आशीर्वाद - Alia Ranbir Wedding Anniversary - ALIA RANBIR WEDDING ANNIVERSARY

Alia Ranbir Wedding Anniversary: बॉलीवुड के पावरपैक कपल आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी को आज (14 अप्रैल) दो साल हो गए हैं. इस खास दिन पर नीतू कपूर ने दोनों को शुभकामनाएं दी है.

Alia Ranbir Wedding Anniversary
(फाइल फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 2:32 PM IST

मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पावरपैक कपल्स में से एक है. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों 14 अप्रैल, 2022 को शादी के बंधन में बंधे. 2022 में ही उन्होंने एक बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने राहा ने रखा. 14 अप्रैल, 2024 को, आलिया-रणबीर अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. इस खास दिन पर रणबीर की मां-एक्ट्रेस नीतू कपूर ने उन्हें और आलिया को शुभकामना देने के लिए एक मनमोहक पोस्ट शेयर किया है.

नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पार्टी हो या कोई फंक्शन या फिर इवेंट, वे हर खास पल को अपने फैंस के साथ साझा करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. अपने बेटे रणबीर और बहू आलिया की शादी की दूसरी सालगिरह पर उन्होंने उनकी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने लाल दिल वाले इमोजीज के साथ कैप्शन में 'ब्लेसिंग' लिखा है.

नीतू कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी

तस्वीर में आलिया भट्ट को ऑरेंज कलर के सूट और हैवी इयररिंग्स में देखा सकता है. वहीं, रणबीर व्हाइट कुर्ता में काफी हैंडसम लग रहे हैं. दोनों हाथ जोड़े खिलखिलाकर हंसते हुए बेहद अच्छे लग रहे हैं. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के माथे पर लाल तिलक भी लगा हुआ देखा जा सकता है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की ये तस्वीर पूजा के दौरान क्लिक की गई है. परिवार के अलावा कपल को फैंस-दोस्तों की ओर से भी शादी की सालगिरह पर बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं.

वर्क फ्रंट
रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की आगामी फिल्म रामायण की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म में वह प्रभु राम का किरदार निभाते नजर आएंगे. वे संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में अपनी पत्नी-एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. इसके अलावा वे एनिमल के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं. वहीं, आलिया 'जिगरा' में वेदांग रैना के साथ अभिनय करती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details