दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अलगाव की अफवाहों के बीच वेकेशन मनाने सउदी अरब पहुंचीं नयनतारा, पति विग्नेश-बच्चों संग कैमरे में कैद हुईं लेडी सुपरस्टार - Nayanthara dismisses separation

Nayanthara in Saudi Arabia With Family: अलगाव की अफवाहों के बीच साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा वेकेशन मनाने सउदी अरब पहुंच गई हैं. वायरल तस्वीरों में नयनतारा पति विग्नेश शिवन और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. यहां देखिए झलक.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Mar 9, 2024, 7:48 PM IST

मुंबई: 'जवान' फिल्म में बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान के साथ पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली साउथ सुपरस्टार नयनतारा अपने परिवार के साथ सउदी अरब पहुंची हैं. सोशल मीडिया पर वायरल अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस अपने पति विग्नेश शिवन और दोनों बच्चों उइर और उलाग के साथ रेसिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सउदी अरब पहुंची हैं. इवेंट से पहले नयनतारा और विग्नेश शिवन एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं.

फैमिली के साथ नयनतारा

इससे पहले नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो अपने पति विग्नेश शिवन के प्रति अपना आभार प्रकट करती हुई नजर आ रही थीं. पति विग्नेश को टैग करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा आज मैं जिस तरह की महिला हूं, वैसी महिला बनाने के लिए आपका दिल से शुक्रिया. इसके अलावा उन्होंने अपने पति से अलग होने को लेकर उठी सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर उन्होंने स्पष्ट कर कहा कि उनके पति और उनके बीच सबकुछ ठीक है. विग्नेश ने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर कर नयनतारा को वुमन डे की शुभकामनाएं भी दी थी.

इससे पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखा था, जिसे पढ़ने के बाद उसके फैंस घबरा गए और फिर इन अफवाहों ने जोर पकड़ लिया कि नयनतारा-विग्नेश अलग होने जा रहे हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा वह अपनी आंखों में आंसू होने पर भी हमेशा यही कहेगी 'मुझे यह मिल गया'. नयनतारा ने विग्नेश को इंस्टग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था. नयनतारा ने ऐसे वक्त में पोस्ट शेयर किया, जब उन्होंने अपने पति को अनफॉलो कर दिया था. जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि दोनों अलग होने जा रहे हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद इस पर अपनी प्रतिक्रिया देकर सभी चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया. फिलहाल दोनों ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:नयनतारा ने पति विग्नेश शिवन को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो!, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर बोलीं- वह हमेशा के लिए...

ABOUT THE AUTHOR

...view details