बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

नवरत्न पांडेय का होली सॉन्ग 'रंग लहे लहे डाली' हुआ रिलीज, लवली काजल के साथ एक्टर ने किया रोमांस

Bhojpuri Holi Song 2024: होली का हुड़दंग गांवों में खूब दिखता है. पूरे गांव के लोग रंग गुलाल और अबीर एक-दूसरे पर डाल कर होली खेलते हैं. वहीं इस हुड़दंग के बीच भोजपुरी होली गीत चार-चांद लगा देते हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी सिंगर नवरत्न पांडेय का होली सॉन्ग 'रंग लहे लहे डाली' रिलीज हो गया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

रंग लहे लहे डाली
रंग लहे लहे डाली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 2:48 PM IST

पटना: होली की मस्ती भोजपुरी गानों में होली से पहले ही दिखने लगी है. रोज नए-नए होली के गाने रिलीज हो रहे हैं. पूरा माहौल फगुआमय हो गया है. इसी कड़ी में पॉपुलर सिंगर नवरत्न पांडेय और नेहा राज की आवाज में गाया हुआ होली के रंग से सराबोर होली गीत 'रंग लहे लहे डाली' मंगलवार सुबह रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो में एक्टर सिंगर नवरत्न पांडेय के साथ क्यूट अदाकारा लवली काजल की अदाकारी कहर ढा रही है.

रंग लहे लहे डाली

लवली काजल की अदाओं ने ढाया कहर: इस गाने में दिखाया गया है कि नवरंग पांडेय दोस्तों के साथ भांग पीकर पूरे झूम रहे हैं. उनके सामने जब उनकी पत्नी आती है तो वह होली खेलने के लिए कहते हैं 'फगुआ में हमरो बनाई द मिजाज, सइयां जी से आपन काहे खातिर लाज, मन में बा बेचैनी कइसे संभाली हो कइसे संभाली...' इसके बाद लवली काजल रंग लगाने का ऑफर देते हुए कहती है कि एको जगे छोड़ी जनि खाली, राजा जी रंग लहे लहे डाली. यह भोजपुरी होली सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

रंग लहे लहे डाली

नवरत्न और लवली की जोड़ी ने जीता दिल: इस होली गीत रंग लहे लहे डाली' में नवरत्न पांडेय और लवली काजल की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है. उनके डांस मूव्स देखकर दर्शक दीवाने हो रहे हैं. इस गाने की मेकिंग भी कमाल की गई है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है. जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने गाने में मधुर संगीत दिया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा हैं जबकि कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल ने की है.

पढ़ें-होली की मस्ती के बीच अरविंद अकेला कल्लू का सॉन्ग 'साली घरवाली' हुआ रिलीज, लाखों में मिल रहे व्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details