पटना: होली की मस्ती भोजपुरी गानों में होली से पहले ही दिखने लगी है. रोज नए-नए होली के गाने रिलीज हो रहे हैं. पूरा माहौल फगुआमय हो गया है. इसी कड़ी में पॉपुलर सिंगर नवरत्न पांडेय और नेहा राज की आवाज में गाया हुआ होली के रंग से सराबोर होली गीत 'रंग लहे लहे डाली' मंगलवार सुबह रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो में एक्टर सिंगर नवरत्न पांडेय के साथ क्यूट अदाकारा लवली काजल की अदाकारी कहर ढा रही है.
लवली काजल की अदाओं ने ढाया कहर: इस गाने में दिखाया गया है कि नवरंग पांडेय दोस्तों के साथ भांग पीकर पूरे झूम रहे हैं. उनके सामने जब उनकी पत्नी आती है तो वह होली खेलने के लिए कहते हैं 'फगुआ में हमरो बनाई द मिजाज, सइयां जी से आपन काहे खातिर लाज, मन में बा बेचैनी कइसे संभाली हो कइसे संभाली...' इसके बाद लवली काजल रंग लगाने का ऑफर देते हुए कहती है कि एको जगे छोड़ी जनि खाली, राजा जी रंग लहे लहे डाली. यह भोजपुरी होली सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.