दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान की कार पर AK-47 से हमला करने का था प्लान, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 शूटर्स - Salman Khan - SALMAN KHAN

Salman Khan : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शार्प शूटर्स सलमा खान की कार पर Ak-47 से हमला करने का प्लान बना रहे थे, जोकि फेल हो गया. नवी मुंबई पुलिस ने हमले से पहले इन चारों को धर-दबोचा है.

Salman Khan
सलमान खान (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 10:37 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 11:20 AM IST

मुंबई :फिल्म अभिनेता सलमान खान पर एक बार फिर हमले की तैयारी को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया है. नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शार्प शूटर्स को शिकंजे में ले लिया है. यह चारों आरोपी सलमान खान पर पनवेल में हमला करने का प्लान बना रहे थे. इन चारों आरोपी का प्लान सलमान खान की कार पर हमला करने का था. इसके लिए लॉरेंस बिश्नाई गैंग के ये चारों शूटर्स सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस की रेकी कर रहे थे और इसी दौरान पुलिस को इनपर शक हुआ. नवी मुंबई पुलिस ने कोई कोताही ना बरतते हुए अपनी नजरें तेज कीं और इन चारों शूटर्स को धर लिया.

सलमान खान के फार्महाउस की कर रहे थे रेकी

मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस गैंग का पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने का प्लान था, जो फेल हो गया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ये चारों शूटर्स AK-47 और M16एस जैसे तेज हथियारों से सलमान खान पर हमला करने का प्लान बना रहे थे. इन चारों आरोपी की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहावी, वस्पी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है.

बता दें, सलमान खान के घर बीती 14 अप्रैल 2024 दो लोगों ने फायरिंग की थी, जो पुलिस की गिरफ्त में हैं. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के गुर्गों ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में चार राउंड में गोलीबारी कर सीधा गुजरात का रास्ता पकड़ लिया था. वहीं, भुज पुलिस ने इन दोनों आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता को कच्छ से धरा था और फिर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया था. इसमें मामले में अबतक 10 से ज्यादा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

Last Updated : Jun 1, 2024, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details