WATCH: मजाक था या सीरियस?, भरी स्टेज पर इस साउथ स्टार ने एक्ट्रेस को दे दिया धक्का, देखें फिर क्या हुआ? - Nandamuri Balakrishna pushed Anjali - NANDAMURI BALAKRISHNA PUSHED ANJALI
Nandamuri Balakrishna pushed Anjali on stage: 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज इवेंट से साउथ मेगास्टार नंदमुरी बालकृष्ण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वे एक एक्ट्रेस को स्टेज पर धक्का देते दिख रहे हैं. देखें वीडियो...
हैदराबाद: नंदमुरी बालकृष्ण उर्फ बलैया साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्ट्रेस है. नंदमुरी बालकृष्ण जहां अपने एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन करते है, वहीं उनका मजाकिया अंदाज भी लोगों को भा जाता है. हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में छा गए हैं. 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज इवेंट में स्टेज पर एक्ट्रेस अंजलि को धक्का देने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें विवाद के कटघरे में खड़ा कर दिया है.
वीडियो में, बलैया को बीच मंच पर आते ही अंजलि से हटने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह गुस्से में नजर आते गहै. अपनी साड़ी को संभाल रही अंजलि को उन्होंने धक्का देकर किनारे कर दिया. हालांकि अंजलि ने मंच पर इसे हंसी में उड़ा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बलैया के मंच पर उनके इस खराब व्यवहार की आलोचना की है.
नंदमुरी बालकृष्ण विश्वक सेन की फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ स्टेज पर तस्वीरें भी खिंचवाई. इस बीच उन्होंने अंजलि से कहा कि वे थोड़ा साइड होए. जब बलैया ने उन्हें धक्का दिया तो एक्ट्रेस नेहा शेट्टी उनके रवैये से हैरान हो गईं. उन्हें धक्का देने के बाद हंसते हुए एक्ट्रेस को मंच पर ही हाई-फाइव दिया. हालांकि यूजर्स एक्टर के इस रवैये से काफी नाराज है.
यह पहली बार नहीं है जब नंदमुरी बालकृष्ण अपने ऐसे रवैये के लिए चर्चा में आएं. वह पहले भी ऐसे करनामे के चलते लोगों का ध्यान खींच चुके हैं. एक बार, उन्होंने अपने असिस्टेंट को थप्पड़ मारा और उसे अपने जूते के फीते बांधने के लिए कहा. 2015 में, बलैया ने अपनी 99वीं फिल्म 'डिक्टेटर' के लॉन्च के दौरान मंच पर अंजलि को चुटकी ली थी. फिलहाल, विश्वक सेन, अंजलि और नेहा शेट्टी की आगामी फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.