दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 3 दिन 3 ड्रेस खुद सिलकर कान्स में दिखाया UP की नैंसी त्यागी ने हुनर, बॉलीवुड से मिल गया ऑफर - Nancy Tyagi at Cannes 2024 - NANCY TYAGI AT CANNES 2024

Nancy Tyagi at Cannes 2024 : उत्तर प्रदेश की नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी खूबसूरती के साथ अपना हुनर भी दिखाया है. अब नैंसी को बॉलीवुड से ऑफर आया है.

Nancy Tyagi at Cannes 2024
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (IMAGE- AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 11:46 AM IST

Updated : May 23, 2024, 12:42 PM IST

मुंबई :कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में इस बार भारत के कई कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी गए हैं. इसमें एक नाम सबसे ज्यादा फेमस हो रहा है और वो है नैंसी त्यागी, जिन्होंने भारत को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में पैदा होकर कान्स का सफर तय किया है. नैंसी 14 मई 2024 से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में खुद की डिजाइन की और अपने हाथों से उन्हें सिलकर ड्रेस लेकर पहुंची हैं. नैंसी ने अभी तक अपनी दो ड्रेस में कान्स के रेड कार्पेट पर अपना हुनर दिखाया है और अब उन्होंने अपनी तीसरी ड्रेस, (जो कि ब्लैक रंग में है), तैयार की है. नैंसी कान्स में भारत और सबसे बड़े कृषि राज्य उत्तर प्रदेश का नाम रौशन कर अब देश लौट चुकी हैं.

नैंसी और सोनम कपूर का पोस्ट (Nancy Tyagi - Instagram)

इस बॉलीवुड हसीना को भाया नैंसी का लुक

नैंसी त्यागी सोशल मीडिया पर कान्स से अपनी झलक अपने फैंस के लिए शेयर कर रही हैं. पहले दिन नैंसी ने पिंक रंग की फर वाली ड्रेस पहनी थी, जो उन्होंने 1000 मीटर कपड़े में तैयार की थी. इसके बाद नैंसी ने अपने हाथ से खुद लैवेंडर कलर की साड़ी डिजाइन की और इस पर सोनम कपूर का भी दिल आ गया. सोनम कपूर ने नैंसी की इस साड़ी की तस्वीर शेयर कर उन्हें खुद के लिए तैयार करने का ऑफर दे दिया. वहीं, नैंसी ने भी बॉलीवुड की फैशन दीवा सोनम कपूर की स्टोरी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर उनका शुक्रिया अदा किया.

कौन हैं नैंसी त्यागी?

जानकर हैरानी होगी कि नैंसी त्यागी यूपी के मशहूर जिले बागपत की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नैंसी आईएएस बनना चाहती थीं और यूपीएससी की तैयारी भी कर रही थीं, लेकिन समय और किस्मत को कुछ और मंजूर था. दरअसल, जब नैंसी दिल्ली आकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं, तो समय लॉन्ग लाइम लॉकडाउन ने उनका हौंसला तोड़ दिया और नैंसी ने अपनी लाइन बदल ली.

Last Updated : May 23, 2024, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details