दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'वेलकम 3' में क्यो नहीं है 'उदय शेट्टी', नाना पाटेकर का खुलासा बोले- कहानी में... - Nana Patekar - NANA PATEKAR

Nana Patekar Welcome 3 :नाना पाटेकर फिल्म वेलकम 3 में क्यों नहीं हैं, एक्टर ने खुलासा कर दिया है. साथ ही बताया है कि उन्होंने और अनिल कपूर ने वेलकम 3 को क्यों ठुकराया है.

Nana Patekar
'वेलकम 3' (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 12:02 PM IST

मुंबई :कॉमेडी फिल्मों में हमेशा फिल्म 'वेलकम' को याद किया जाएगा. साथ ही याद किया जाएगा इस फिल्म के सबसे मजेदार कॉमेडी किरदार उदय शेट्टी (नाना पाटेकर) और मजनू भाई ( अनिल कपूर) के रोल को. वेलकम के मुकाबले वेलकम 2 मजेदार नहीं रही. वहीं, अब वेलकम 3 बन रही है, जिसमें दोबारा अक्षय कुमार की एंट्री हो गई है. फिल्म वेलकम 2 में अक्षय की जगह जॉन को लाया गया था. वहीं, वेलकम 3 में ना तो नाना पाटेकर हैं और ना हीं अनिल कपूर. वहीं, एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने बताया है कि वह फिल्म वेलकम 3 में क्यों नहीं हैं.

हाल ही में नाना पाटेकर को एक इंटरव्यू में खुलकर बोलते हुए देखा गया था. नाना ने यहां अपनी अल्टीमेट कॉमेडी फिल्म वेलकम (2007) के बारे में खुलकर बात की. इस फिल्म के हिट होने का क्रेडिट नाना ने फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी को दिया. साथ ही बताया कि वह वेलकम के तीसरे पार्ट वेलकम टू द जंगल में क्यों नहीं है.

नाना ने किया खुलासा

नाना ने कहा कि साल 2015 में रिलीज हुई वेलकम 2 इसलिए नहीं चली क्योंकि उसमें कहानी नहीं थी और फिल्म अहमद खान की वेलकम 3 से अनिल कपूर ने भी पैर पीछे खींच लिए. वहीं, नाना ने कहा कि वेलकम 3 के लिए उनसे भी संपर्क किया और उन्होंने मना कर दिया. नाना ने कहा कि वेलकम 3 की कहानी में उन्हें दम नहीं लगा.

कब रिलीज होगी फिल्म वेलकम 3?

वेलकम 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी,आफताब शिवदसानी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, मीका सिंह दलेर मेहंदी, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी समेत 25 से ज्यादा स्टार्स हैं. फिल्म 27 दिसंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

WATCH : 'ऐसा नहीं होना चाहिए था', कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर बोले नाना पाटेकर- ये तो गलत है - Kangana Ranaut Slap Row


तनुश्री दत्ता के यौन शोषण के आरोप पर नाना पाटेकर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे कोई फर्क नहीं... - Nana Patekar Tanushree Dutta


ABOUT THE AUTHOR

...view details