मुंबई:करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' का पहला ट्रैक 'नैना' आज 5 मार्च को रिलीज कर फैंस के बीच छोड़ दिया गया है. एयर होस्टेस के जॉब प्रोफाइल और काम के दौरान आने वाली कठिनाईयों पर बेस्ड फिल्म क्रू की चर्चा लंबे समय से है. हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर देखने को मिला था, जिसमें कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा की पहली झलक दिखी थी. फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही पहला गाना नैना रिलीज किया गया है.
बता दें, सॉन्ग नैना को पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और रैपर बादशाह मिलकर गा रहे हैं और वहीं, इस गाने में क्रू गर्ल करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन का बोल्ड ग्लैमरस अवतार दिख रहा है. बता दें, नैना का टीजर बीती 4 मार्च को रिलीज हुआ था और उसके बाद से फैंस और सेलेब्स को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर ने लिखा था, 'इंतजार कर रही हूं.' एक फैन ने लिखा था, 'बेहतरीन साथ..करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ.' एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा था, 'इंतजार नहीं कर सकता.'