हैदराबाद :साउथ स्टार नागा चैतन्य एक बार फिर चर्चा में हैं. नागा साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद साउथ हसीना शोभिता धूलिपाला संग सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब शोभिता और चैतन्य की वेकेशन से तस्वीर सामने आई है. हाल ही में कस्टडी एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में एकटर एक जीप में बैठे धूप का मजा ले रहे थे. इस तस्वीर में नागा ने व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई है. इस लुक में एक्टर का डैपर स्टाइल दिख रहा है.
वहीं, नागा से एक दिन पहले शोभिता ने अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थीं. शोभिता ने अपने वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की थीं. इसमें एक्ट्रेस वाइल्डलाइफ का मजा ले रही हैं. इसमें एक तस्वीर में शोभिता भी नागा की तरह जीप में बैठी दिख रही हैं.
साथ में वेकेशन पर हैं नागा-शोभिता?