दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'वेलकम' से 'स्त्री 2' तक इन 5 फिल्मों में किडनैपर से जान बचाकर भागे मुस्ताक खान ने दर्शकों को खूब हंसाया - MUSHTAQ KHAN

अपहरकर्ताओं से जान बचाकर भागे मुस्ताक खान ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन कॉमेडी फिल्मों से उन्हें बड़ी पहचान मिली.

Mushtaq Khan
मुस्ताक खान (Poster/Screen Grab)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 11, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Dec 11, 2024, 11:32 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार एक्टर मुस्ताक खान के अपहरण के बाद से उनके चाहनेवाले चिंता में आ गये हैं. मुस्ताक खान बिजनौर में एक इवेंट में बुलाने के बहाने अगवा कर उनसे 2 लाख रुपये लूट लिए हैं. वहीं, मुस्ताक खान ने मौका पाकर वहां से भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस की इस घटना की पूरी जानकारी दी. वहीं, मुस्ताक खान हिंदी सिनेमा में साल 1980 से एक्टिव हैं और कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें उन्होंने कई हिट फिल्मों मे काम किया है. हम बात करेंगे उन कॉमेडी फिल्मों की जिसमें मुस्ताक ने अपने दर्शकों को खूब हंसाया.

वेलकम

सबसे पहले बात करेंगे वेलकम फ्रेंचाइजी की, जिसमें मुस्ताक खान ने नाना पाटेकर से था मिलकर लोगों को खूब हंसाया. फिल्म वेलकम में मुस्ताक को एक ही डायलॉग मिला 'मेरी एक टांग टूटी है और मैं हॉकी का बड़ी प्लेयर था'. कॉमेडी की दुनिया की ब्लॉकबस्टर फिल्म वेलकम से आज भी मुस्ताक का नाना पाटेकर और अनिल कपूर के साथ वाला सीन मीम्स बनकर वायरल हो रहा है. वहीं, इसके बाद साल 2015 में बने फिल्म के सीक्वल वेलकम बैक में भी उन्हें हंसाते हुए देखा गया.

बाला

आयुष्मान खुराना और यामी गौतम स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म बाला (2019) में मुस्ताक खान ने एक वकील का रोल प्ले किया था. दरअसल, यामी को जब पता चलता है कि उसका पति आयुष्मान असल में हाफ बाल्ड है और विग लगाता है तो वह तलाक के लिए अपना वकील मुस्ताक खान को चुनती हैं. वहीं, कोर्ट रूम में मुस्ताक खान ने अपने डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों को खूब हंसाया था.

एक और एक ग्यारह

मुस्ताक खान को साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म एक और एक ग्यारह में एक पुलिस वाले के रोल में देखा गया था. इस फिल्म में गोविंदा और संजय दत्त की चोर जोड़ी ने मुस्ताक खान के नाक में बहुत दम किया था. वहीं, मुस्ताक खान ने भी अपने रोल में कॉमेडी भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

सैंडविच

साल 2006 में रिलीज हुई गोविंदा, रवीना टंडन और महिमा चौधरी स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म सैंडविच में मुस्ताक खान ने पोपटला का शादनर रोल प्ले किया था. फिल्म सैंडविच में दो पत्नियों के बीच फंसे गोविंदा और मुस्ताक खान ने अपने पोपटलाल रोल से लोगों को खूब गुदगुदाया था.

स्त्री 2

वहीं, मौजूदा साल में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में भी मुस्ताक खान को देखा गया है, लेकिन फिल्म में उनके कम रोल हैं. स्त्री 2 में मुस्ताक खान ने भूतिया चंदेरी गांव के विधायक का रोल प्ले किया है, जिसमें वह लोगों से गांव से सिरकटे का आंतक खत्म करने का वादा करते हैं.

ये भी पढे़ं : कॉमेडियन सुनील पाल के बाद एक्टर मुस्ताक खान के किडनैप होने का दावा, बंधक बनाकर 12 घंटे तक किया प्रताड़ित
Last Updated : Dec 11, 2024, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details