हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार एक्टर मुस्ताक खान के अपहरण के बाद से उनके चाहनेवाले चिंता में आ गये हैं. मुस्ताक खान बिजनौर में एक इवेंट में बुलाने के बहाने अगवा कर उनसे 2 लाख रुपये लूट लिए हैं. वहीं, मुस्ताक खान ने मौका पाकर वहां से भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस की इस घटना की पूरी जानकारी दी. वहीं, मुस्ताक खान हिंदी सिनेमा में साल 1980 से एक्टिव हैं और कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें उन्होंने कई हिट फिल्मों मे काम किया है. हम बात करेंगे उन कॉमेडी फिल्मों की जिसमें मुस्ताक ने अपने दर्शकों को खूब हंसाया.
वेलकम
सबसे पहले बात करेंगे वेलकम फ्रेंचाइजी की, जिसमें मुस्ताक खान ने नाना पाटेकर से था मिलकर लोगों को खूब हंसाया. फिल्म वेलकम में मुस्ताक को एक ही डायलॉग मिला 'मेरी एक टांग टूटी है और मैं हॉकी का बड़ी प्लेयर था'. कॉमेडी की दुनिया की ब्लॉकबस्टर फिल्म वेलकम से आज भी मुस्ताक का नाना पाटेकर और अनिल कपूर के साथ वाला सीन मीम्स बनकर वायरल हो रहा है. वहीं, इसके बाद साल 2015 में बने फिल्म के सीक्वल वेलकम बैक में भी उन्हें हंसाते हुए देखा गया.
बाला
आयुष्मान खुराना और यामी गौतम स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म बाला (2019) में मुस्ताक खान ने एक वकील का रोल प्ले किया था. दरअसल, यामी को जब पता चलता है कि उसका पति आयुष्मान असल में हाफ बाल्ड है और विग लगाता है तो वह तलाक के लिए अपना वकील मुस्ताक खान को चुनती हैं. वहीं, कोर्ट रूम में मुस्ताक खान ने अपने डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों को खूब हंसाया था.