हैदराबाद:राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये तो बॉलीवुड की कहानियों को बदलने वाला पल था. हिरानी ने इसमें हंसी-मज़ाक, इमोशन्स और सोशल मैसेज को ऐसा मिलाया कि फिल्म क्लासिक बन गई. मुन्नाभाई एमबीबीएस सिर्फ डॉक्टर बनने की कहानी नहीं है, ये प्यार, दोस्ती, गलती सुधारने और ज़िंदगी के छोटे-छोटे पलों में खुशियां ढूंढने की बात करती है. इस फिल्म ने हमें मुन्नाभाई के मस्तमौला और दिल जीत लेने वाले अंदाज़ से मिलवाया, जो उसके आस-पास के लोगों से बातचीत में दिखता है. बीस साल बाद भी फिल्म के मज़ेदार और अलग-अलग डायलॉग्स उतने ही ताज़ा और खास लगते हैं। ये कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं, जो बॉलीवुड की स्टोरी टेलिंग पर अपनी छाप छोड़ गए हैं.
1) ऐ मामू... जादू की झप्पी दे डाल और बात ख़त्म
2) जब तुम स्माइल करता है ना... तो ऐसा लगता है कि क्या मस्त लाइफ है
3) लाइफ में जब टाइम कम रहता है ना… डबल जीने का, डबल
4) ऐ चिली चिकन तेरा हाइट क्या है रे, हाऊ लॉन्ग हाऊ लॉन्ग ?
5) भाई ने बोला करने का मतलब करने का
6) तुम बहुत मस्त काम करता है