हैदराबाद: 'मुफासा: द लायन किंग' के मेकर्स ने आज, 26 अगस्त को फिल्म का तेलुगू ट्रेलर जारी कर दिया है. फिल्म के तेलुगू वर्जन में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने मुफासा के लिए अपनी आवाज दी है. इससे पहले मेकर्स ने 'मुफासा: द लायन किंग' का अंग्रेजी और हिंदी वर्जन में ट्रेलर लॉन्च किया था.
सोमवार को महेश बाबू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'मुफासा: द लायन किंग' का तेलुगू वर्जन का ट्रेलर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'उस किरदार को एक नया आयाम जिसे हम जानते हैं और प्यार करते हैं. तेलुगु में मुफासा की आवाज बनने के लिए काफी एक्साइडेट हूं. क्लासिक का बहुत बड़ा फैन होने के नाते, यह मेरे लिए एक खास बात है. राजा की जय हो.'
'मुफासा: द लायन किंग' तेलुगू ट्रेलर में महेश बाबू की पत्नी-एक्ट्रेस नम्रता ने खुद को अपने पति की तारीफ करने से रोक नहीं पाई. नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम पर 'मुफासा: द लायन किंग' का तेलुगू ट्रेलर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'हमारे घर का राजा अब जंगल का राजा है. आपको तेलुगु में मुफासा के लाइफ को बयां करते हुए देखकर गर्व हो रहा है'.