दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रभास-दीपिका-'बिग बी' से 'कल्कि 2898 एडी' के सेट तक, मृणाल ठाकुर ने टीम की तारीफ के साथ शेयर किया खुद का अनुभव - Mrunal Thakur in Kalki 2898 AD

Mrunal Thakur in Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 एडी' में कैमियो की भूमिका में दिखीं मृणाल ठाकुर ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह फिल्म के किरदार में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने टीम की तारीफ के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा किया है.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 7, 2024, 1:27 PM IST

Mrunal Thakur Kalki 2898 AD
मृणाल ठाकुर- 'कल्कि 2898 एडी' (डिजाइन फोटो) (ANI)

हैदराबाद: मृणाल ठाकुर 'कल्कि 2898 एडी' का हिस्सा हैं. नाग अश्विन की निर्देशित फिल्म में उन्होंने कैमियो की भूमिका निभाई है, फिल्म अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन और फिल्म उद्योग की अन्य प्रमुख हस्तिया शामिल हैं. हाल ही में मृणाल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने कल्कि 2898 एडी की टीम की तारीफ के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा किया है.

रविवार (7 जुलाई) को मृणाल ठाकुर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. ये तस्वीरें कल्कि 2898 एडी की डबिंग के दौरान क्लिक की गई हैं. इन तस्वीरों में मृणाल को अपने गर्भवती किरदार में देखा जा सकता है

एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'क्या फिल्म है. कल्कि 2898 एडी के सीन ने मुझे पूरी तरह से हैरान कर दिया है. पूरी टीम ने इस फिल्म में शानदार काम किया है. कलाकारों से लेकर सेट, संगीत, वीएफएक्स, कॉस्टयूम सब कुछ बहुत बढ़िया है. नाग अश्विन गारू आपका विजन और मास्टरपीस की शुरुआत करने के लिए आपको सलाम.'

बिग बी और दीपिका के किरदार से हैरान थी मृणाल
बिग बी और दीपिका के किरदार की तारीफ करते हुए उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा है, 'अमिताभ बच्चन सर आप सच में शहंशाह हैं. अश्वत्थामा के रूप में आपका परफॉर्मेंस अद्भुत है, मैं अभी भी इस बात से हैरान हूं कि आपने हर सीन को कैसे कंट्रोल किया. दीपिका पादुकोण आपने सुमति को बहुत ही खूबसूरती से निभाया है और मुझे स्क्रीन पर आपकी उपस्थिति बहुत पसंद आई है, आपने बहुत बढ़िया काम किया है.'

प्रभास की तारीफ
प्रभास की तारीफ में मृणाल लिखती हैं, 'प्रभास गारू कहां से शुरू करूं, आपने सच में इसे पार्क से बाहर कर दिया है. आपकी भूमिका के हर पहलू और जिस कुशलता से आपने भैरव की भूमिका निभाई है, वह मुझे बहुत पसंद आई है. मेरा फेवरेट पार्ट पसंदीदा डायनेमिक और बुज्जी कीर्ति सुरेश के साथ आपका रिश्ता है, यह बहुत प्यारा है. मुझे यह बहुत पसंद आया.'

मेकर्स को बधाई देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, 'हमारी एक फिल्म को वैश्विक स्तर पर धूम मचाते देखना बहुत ही दिल को छू लेने वाला है, वैजयंती मूवीज, स्वप्ना सिनेमा, अश्विनी दत्त सर, इस मास्टरपीस के लिए बधाई और नाग अश्विन गारू मैं इस राजसी और शानदार ब्रह्मांड का एक छोटा सा हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details