दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कंचना 4' में राघव लॉरेंस संग नजर आएंगी ये साउथ एक्ट्रेस!, तमिल फिल्मों में करने जा रही डेब्यू - Kanchana 4 Update - KANCHANA 4 UPDATE

Mrunal Thakur In Kanchana 4: राघव लॉरेंस की कंचना 4 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल फिल्म में मृणाल ठाकुर की एंट्री हो सकती है. इस फिल्म से वे अपना तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं.

Mrunal Thakur
मृणाल ठाकुर (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 8, 2024, 8:04 PM IST

मुंबई:एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने सीता रामम और हाय नन्ना जैसी फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोरीं और इसके बाद उनके पास और भी फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं. अब हाल ही में मोस्ट फेमस फिल्म कंचना की अगली फ्रेंचाइजी में मृणाल को कास्ट किए जाने पर चर्चा चल रही है. अब, ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस अपना तमिल डेब्यू करने के लिए तैयार है और वह भी राघव लॉरेंस की कंचना सीरीज के साथ. इस खबर से मृणाल के फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है.

लीड रोल में होंगी मृणाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव लॉरेंस फिल्म कंचना 4 के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. हॉरर-कॉमेडी फिल्म में एक्टर एक बार फिर लीड रोल में होंगे साथ ही वे इस फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे. कोरियोग्राफर से एक्टर बने राघव ने शुरुआत में 2007 में मुनि नामक फिल्म से फिल्म सीरीज की शुरुआत की थी. अगर मृणाल ठाकुर के फिल्म का हिस्सा होने की खबरें सच साबित होती हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि इस फिल्म से वे तमिल में अपनी शुरूआत करने जा रही हैं साथ ही इस फिल्म में वे लीड रोल प्ले करेंगीं. हालांकि फिल्म और कास्टिंग को लेकर अभी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो राघव लॉरेंस को पिछली बार कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म जिगरथंडा डबलएक्स में देखा गया था. फिल्म में एसजे सूर्या को सपोर्टिंग रोल में देखा गया था. वहीं अब वे लोकेश कनगराज की बेंज में एक खास रोल निभाने के लिए तैयार हैं. वहीं मृणाल पिछली बार विजय देवराकोंडा के साथ 'द फैमिली स्टार' में नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details