मुंबई :बॉलीवुड की 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण मौजूदा साल में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने स्टार हसबैंड रणवीर सिंह संग सोशल मीडिया पर आकर खुलासा किया था कि वह पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. शादी के 6 साल बाद रणवीर-दीपिका अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी के एलान के बाद मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की तीन दिनों तक चलीं प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में नजर आई थी. अब एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
बेबी बंप को संभालती दिखीं 'पद्मावती'
दीपिका पादुकोण को आज 15 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. एक्ट्रेस ने पैरिस से लौटी हैं. बॉलीवुड की इस स्टाइलिश एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो उन्हें ब्लैक और व्हाइट कंस्ट्रास्ट कॉस्ट्यूम में देखा गया है. दीपिका ने ब्लैक चश्मा लगाया हुआ है. वहीं, दीपिका ने व्हाइट टी-शर्ट पर ब्लैक श्रग भी डाला हुआ है और उसकी जेब में हाथ डाले अपने ही स्टाइल में चल रही हैं. इसके बाद दीपिका ने अपने बेबी बंप को संभालते हुए अपनी ब्लू कार में बैठे रवाना हो गईं.