दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एआर रहमान के पत्नी से अलग होने के कुछ घंटे बाद म्यूजिशियन की टीम की मेंबर ने पति से किया किनारा, इंटरनेट पर मचा बवाल - A R RAHMAN BASSIST MOHINI DEY

एआर रहमान के पत्नी से अलग होने के कुछ घंटे के बाद अब उनकी टीम की एक मेंबर ने पति से नाता तोड़ लिया है.

Mohini Dey and
एआर रहमान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 20, 2024, 2:11 PM IST

हैदराबाद:संगीतकार एआर रहमान ने पत्नी सायरा बानो से बीत अलग होने का एलान किया. रहमान और सायरा के सेप्रेशन से उनके फैंस को बड़ा धक्का लगा है. रहमान और सायरा ने अपनी 29 साल की शादीशुदा लाइफ को एक झटके में तोड़ दिया है. अब ए.आर रहमान की टीम की बेसिस्ट मोहिनी डे ने एक संयुक्त पोस्ट में पति मार्क हार्टसच से अल होने का एलान किया है. मोहिनी ने रहमान और सायरा के अलग होने के बाद कुछ घंटे बाद अपने सेप्रेशन का एलान किया है. मोहिनी ने मार्क संग इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर शादी तोड़ने का एलान किया है. साथ ही लोगों से प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध किया है.

रहमान की टीम की लड़की ने तोड़ा अपना घर

मोहिनी और मार्क के पोस्ट में लिखा है, भरे मन है, मार्क और मैं एलान करते हैं कि हम अब एक नहीं रहे हैं, सबसे पहले, फ्रैंड्स और फैमिली के प्रति कमिटमेंट, हमनें यह फैसला अपनी खुशी से लिया है, हम दोनों ही सहमति से यह फैसला हुआ है, लेकिन हम दोस्त बने रहेंगे, लाइफ में हम अलग-अलग करना चाहते हैं, इसलिए आपसी सहमति से अलगाव मूव ऑन करने का आसान तरीका है'.

साथ में काम करेंगे मोहिन और मार्क

पोस्ट में आगे लिखा है, हम अलग हुए, लेकिन प्रोफेशनल तौर पर हम कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसमें मामोगी, मोहिनी डे ग्रुप भी शामिल है, हमें गर्व है कि हमने साथ में अच्छा काम किया है, यह जल्दी नहीं रुकेगा, बस आप लोगों से प्यार की कामना करते हैं. वहीं, अब मोहिनी के पति से अलग होने के बाद अब सोशल मीडिया पर खूब बातें बन रही हैं.

मोहिनी डे के बारे में?

मोहिनी कोलकाता की हैं और एक बास वादक हैं. मोहिनी ने रहमान के साथ दुनिया के 40 से ज्यादा देशों में परफॉर्म किया है. फिलहाल मोहिनी 29 साल की हैं. इधर, रहमान की शादी के 30 साल पूरे होने से पहले 29वें साल में दम तोड़ गई. रहमान और सायरा ने बढ़ते तनाव के चलते यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें :

एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने पर आया इनकी बेटी का रिएक्शन, बोलीं- 'मैं सराहना करूंगी...'

ABOUT THE AUTHOR

...view details