मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित, एक्टर बोले- मुझे उम्मीद नहीं... - Mithun Chakraborty - MITHUN CHAKRABORTY
Mithun Chakraborty conferred with Padma Bhushan: दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने हाल ही में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया. जिसके बाद एक्टर ने अपना आभार जताया.
नई दिल्ली:बॉलीवुड दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. मिथुन चक्रवर्ती को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला. जिसके बाद मिथुन ने इस अवॉर्ड के लिए अपने फैंस का आभार का जताया है.
'मृगया' से किया मिथुन ने डेब्यू
अपने फैंस द्वारा प्यार से 'मिथुन दा' कहे जाने वाले एक्टर ने 1976 में 'मृगया' के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की, और तब से वह अपने टैलेंट से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. उन्होंने ताहादेर कथा (1992) और स्वामी विवेकानंद (1998) में अपनी भूमिकाओं के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते. अपने दशकों लंबे करियर में, मिथुन दा ने 'आई एम ए डिस्को डांसर (डिस्को डांसर)', 'जिमी जिमी (डिस्को डांसर)' और 'सुपर डांसर (डांस डांस)' सहित चार्टबस्टर डांस ट्रैक से दर्शकों का दिल जीता. हाल ही में उन्हें विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में देखा गया था.
मिथुन उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने राजनीति जॉइन कर ली है. कुछ टाइम पहले ही ग्रह मंत्रालय ने पद्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट की थी जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है. जिसके बाद उन्होंन एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को थैंक्यू कहा, उन्होंने अपने इस प्रेस्टिजियस अवॉर्ड को अपने फैंस और शुभचिंतकों को डेडिकेट किया है.