दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉयफ्रेंड से मिलने पर मिली इतनी बड़ी सजा, मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन 2024 से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट

Miss Universe 2024 के ग्रैंड फिनाले से पहले एक कंटेस्टेंट को बॉयफ्रेंड से मिलने पर बाहर निकाल दिया गया है. जानें क्या है पूरा मामला?

Miss Universe 2024
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2024 (Getty Images)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 11 hours ago

मुंबई:मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में से एक है ऐसे में इसके नियम-कायदे भी काफी कड़े हैं. अब हाल ही में मिस यूनिवर्स 2024 की प्रतियोगिता से एक कंटेस्टेंट को इसीलिए बाहर का रास्ता दिखा गया क्योंकि वो अपने बॉयफ्रेंड से मिली थी. मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रैंड फिनाले 17 नवंबरु को होने जा रहा है इससे पहले पनामा की कंटेस्टेंट को इस प्रतियोगिता से बाहर निकाल दिया गया है. आइए जानते हैं कौन वो कंटेस्टेंट और क्या है पूरा मामला?

पनामा की कंटेस्टेंट हुई प्रतियोगिता से बाहर

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पनामा का प्रतिनिधित्व करने पहुंची कंटेस्टेंट इटली मोरा ने बिना अनुमति के अपने बॉयफ्रेंड से मुलाकात की. जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस साल इटली ने मिस यूनिवर्स पनामा कॉम्पिटिशन जीता और मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में वे पनामा का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन 17 नवंबर को ग्रैंड फिनाले होने से पहले ही इटली को बाहर निकाल दिया गया जिसके पीछे कारण उनका बॉयफ्रेंड से मिलना था.

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली मोरा अपने बॉयफ्रेंड से मिलने होटल में गई वो भी बिना किसी अनुमति के. वे मेक्सिको में अपने बॉयफ्रेंड जुआन अबादिया के साथ अलग होटल के कमरे में रुकीं. हालांकि इस बात से इटली ने साफ इनकार कर दिया है उनका कहना है कि प्रतियोगिता के एक डायरेक्टर से उनकी किसी बात को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. हालांकि दोनों में से कौन सी बात सच है यह स्पष्ट नहीं हैं लेकिन फाइनल से कुछ दिन पहले इस तरह किसी कंटेस्टेंट का बाहर हो जाना थोड़ा अजीब और चौंकाने वाला है.

सोशल मीडिया पर मिल रहा सपोर्ट

इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'सिर्फ महिलाओं के लिए चीजें इतनी कड़ी क्यों है, कितने स्पोर्ट्स खिलाड़ी अपने पार्टनर को मैदान पर लाते हैं और उनके साथ अलग रुकते भी हैं लेकिन ये नियम सिर्फ महिलाओं के लिए ही क्यों है, क्या वे किसी से मिल भी नहीं सकती'. वहीं एक ने कहा, 'सिर्फ बॉयफ्रेंड से मिलने पर कॉम्पिटिशन से बाहर हो जाना, ये कैसा नियम है'. एक ने लिखा, 'कुछ ही दिन बचे थे, वे कॉम्पिटिशन खत्म होने के बाद भी अपने पार्टनर से मिल सकती थी'. इस तरह कुछ लोग इटली के समर्थन में तो कुछ लोग उनके अपोजिट बोल रहे हैं. खैर जो भी हो लेकिन ये मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

भारत को रीप्रजेंट कर रहीं रिया सिंघा

रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया था और अब वह ग्लोबल मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रैंड फिनाले 17 नवंबर को मैक्सिको में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details