मुंबई:अपने पिछले सीजन की सफलता के आधार पर, पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर ने अपने तीसरे सीजन के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ है, जो लोकल और ग्लोबल लेवल पर हिट बन गई है. इस रॉ और इंटेंस क्राइम ड्रामा ने इंडिया में प्राइम वीडियो के इतिहास में अपने लॉन्च वीकेंड पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो के रूप में रिकॉर्ड बनाया है. शो ने जबरदस्त ग्लोबल सक्सेस हासिल की है दरअसल शो ने लॉन्च के वीकेंड पर इंडिया, अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, सिंगापुर और मलेशिया सहित 85 से ज्यादा देशों में 'टॉप 10' लिस्ट में ट्रेंड किया है. बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3 की सफलता के बाद, प्राइम वीडियो शो के सीजन 4 पर भी काम कर रहा है.
180 से ज्यादा देशों में देखी जा रही मिर्जापुर
इस पॉपुलर सीरीज के तीसरे सीजन को इंडिया और दुनिया भर के व्यूअर्स ने अपना खूब प्यार दिया है. शो की दमदार स्टोरी टेलिंग, टॉप नोच सिनेमेटोग्राफी, हाई प्रोडक्शन वैल्यूज और जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सभी को अपना दीवाना बनाया है. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर लॉन्च वीकेंड के दौरान 180 से ज्यादा देशों और इंडिया के 98% पिन कोड में देखी गई है. इस अचीवमेंट पर बात करते हुए प्राइम वीडियो के इंडिया ओरिजिनल्स हेड निखिल मधोक ने कहा, "यह एक हैट्रिक है! जबरदस्त तरीके से पॉपुलर मिर्जापुर फ्रैंचाइजी का तीसरा सीजन अपने लॉन्च वीकेंड पर प्राइम वीडियो इंडिया पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है, जिसने सीजन 2 सहित सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं! यह सफलता दर्शाती है कि दर्शक शो के किरदारों से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं.