दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने जयसूर्या समेत इन एक्टर्स के खिलाफ दर्ज की यौन उत्पीड़न की शिकायत - Minu Muneer - MINU MUNEER

Minu Muneer: जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद एक्ट्रेस मीनू मुनीर सोशल मीडिया के जरिए और भी बड़े खुलासे किए हैं जिन्होंने पूरे मलयालम सिनेमा को झकझोर कर रख दिया है. मीनू ने कई बड़े एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

minu Muneer
मीनू मुनीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 26, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 4:48 PM IST

हैदराबाद:हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालमएक्ट्रेस मीनू मुनीर और भी खुलासे लेकर सामने आ रही हैं. अब मीनू मुनीर के खुलासे ने मलयालम सिनेमा में तूफान ला दिया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसका जवाब दिया. मीनू मुनीर द्वारा शेयर की गई लिस्ट में कई सेलिब्रिटीज के नाम हैं. जारी की गई लिस्ट में एक्टर जयसूर्या समेत कई कलाकार शामिल हैं. मीनू मुनीर ने उन लोगों की एक लंबी सूची जारी की जिन्होंने उन्हें वर्बली और फिजिकली रुप से प्रताड़ित किया था साथ ही उन्होंने इनके खिलाफ ऑफिशियली शिकायत भी दर्ज करवा दी है.

मीनू मुनीर ने फेसबुक पर शेयर किया ये वीडियो (ETV Bharat)

जयसूर्या समेत इन एक्टर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज

मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने जयसूर्या और सीपीआई (एम) विधायक मुकेश समेत कई एक्टर्स के खिलाफ ऑफिशियल शिकायत दर्ज कर दी है. इसके एक दिन पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था- यहां उन लोगों की एक लंबी लिस्ट है जिन्होंने मलयालम सिनेमा में वर्बली और फिजीकली रुप से मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मुकेश, मनियांपिल्ला राजू, तोड़ो बाबू, जयसूर्या, वकील चन्द्रशेखर, प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल, प्रोडक्शन कंट्रोलर विचू. उन्होंने बताया कि 2013 में, जब वह एक प्रोजेक्ट का हिस्सा थी, तो उन्हें मेंटली और फिजीकली उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. कैसी भी कठिनाइयां आईं उन्होंने सहन किया, माफ किया और उस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी रही. लेकिन बाद में हालात असहनीय हो गए.

सोशल मीडिया पर किया खुलासा

फेसबुक पर शेयर की गई पोस्ट में एक्ट्रेस ने दावा किया है कि चार एक्टर्स - मुकेश, मनियानपिल्ला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या ने 2013 में एक फिल्म के सेट पर उसके साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया था. अपना एक्सपीरियंस बताते हुए उन्होंने कहा- एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरा एक्सपीरियंस बहुत खराब था. मैं टॉयलेट गई थी और जब मैं बाहर आई तो जयसूर्या ने मुझे पीछे से गले लगाया और बिना मेरे कंसेट के मुझे किस किया. मैं हैरान रह गई और वहां से भाग गई. उन्होंने बताया कि एक्टर ने कहा था कि वो उन्हें और काम देंगे, अगर वो उनके साथ रहने के लिए तैयार हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 27, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details