दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आधी रात को इस बिग बॉस विनर ने अल्लाह से मांगी मौत, फैंस बोले- भाई ब्रेकअप से टूट गया - MC Stan - MC STAN

Bigg Boss 16 Winner : बिग बॉस 16 का यह विनर और रैप के लिए इस 'हस्ती का बस्ती' ने सुबह उठते ही अल्लाह से मौत मांगी है. अब फैंस हैरान और हताश हैं कि एमसी स्टेन इतना कैसे टूट गए.

MC Stan
बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 5:22 PM IST

मुंबई :एमसी स्टेन सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 के विनर हैं. एमसी स्टेन ने बीती रात सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट डाला है और वह अपने इस पोस्ट में मौत मांग रहे हैं. अब सिंगर एमसी स्टेन के इस पोस्ट से फैंस हैरान और परेशान हैं. अब फैंस की चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि आखिर एमसी स्टेन को क्या हो गया है.

बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन (MC Stan- Instagram)

बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब एमसी स्टेन ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मचाई हो. इससे पहले एमसी स्टेन ने बीते अप्रैल भी ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट साझा कर फैंस को चिंता में डाल दिया था. अपने पुराने पोस्ट में सिंगर ने रैप को छोड़ने की बात कही थी.

अब शुक्रवार की सुबह एमसी स्टेन ने अपनी इस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें लिखा है, या अल्लाह बस मौत दे दे'. एमसी स्टेन इस पोस्ट के बाद फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. बता दें, इससे पहले एमसी स्टेन ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने दिल टूटने की बात कही थी. गौरतलब है कि स्टेन का गर्लफ्रेंड बूबा से ब्रेकअप हो गया हैस, जिसके चलते वह इतना परेशान हैं. अब फैंस को लगा रहा है कि एमसी स्टेन अपनी बूबा के बिना नहीं रह पा रहे हैं.

बता दें, एमसी स्टेन ने सलमान खान की भांजी अलिजेह की डेब्यू फिल्म फर्रे से बॉलीवुड में अपना सिंगिंग डेब्यू किया है. वहीं, साल 2018 में एमसी स्टेन ने रैप की दुनिया में एट्री ली. एमसी स्टेन के पॉपुलर रैप ट्रैक बस्ती का हस्ती, एक दिन प्यार, खुजा मत, होश में आ और वाटा फैंस के बीच खूब हिट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details