दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बाघ का करेजा' लेकर दुश्मनों से भिड़ रहे मनोज बाजपेयी, 'भैय्या जी' का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज - Manoj Bajpayee - MANOJ BAJPAYEE

Bagh ka Kareja: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'भैय्या जी' का पहला गाना रिलीज हो गया है. जिसका टाइटल 'बाघ का करेजा' है.

Manoj Bajpayee
मनोज बाजपेयी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 3:11 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने बर्थडे पर अपकमिंग फिल्म 'भैय्या जी' के सॉन्ग 'बाघ का करेजा' के टीजर को रिलीज किया था. अब आज यह सॉन्ग रिलीज कर दिया है. जिसमें मनोज बाजपेयी फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सॉन्ग लिरिकल है लेकिन इसमें मनोज की देसी कलाकार की झलक देखी जा सकती है. फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. जिन्होंने पहले बाजपेयी की कोर्ट रूम ड्रामा सिर्फ 'एक बंदा काफी है' का निर्देशन किया था. यह 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

दुश्मनों का खात्मा करते दिखे मनोज

बाघ का करेजा सॉन्ग में आपकोमनोज बाजपेयी के एक्शन अवतार की झलक देखने को मिल जाएगी. भैय्या जी के इस गाने को मशहूर सिंगर मनोज तिवारी ने अपनी मेलोडियस आवाज में गाया है. वहीं डॉ सागर ने भैय्या जी के इस सॉन्ग के बोल को लिखा है. गाने में मनोज की एक्शन हीरो की झलक देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है.

'देसी सुपरस्टार' के लुक में नजर आएंगे मनोज

मनोज बाजपेयी ने अपने 30 साल के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में सीरीज हिंदी सिनेमा को दी है. भैय्या जी उनके करियर की 100वीं फिल्म है. फिल्म का टीजर मेकर्स ने कुछ ही दिन पहले रिलीज किया है. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है. टीजर से पता चलता है कि मनोज अपने 'देसी सुपरस्टार' वाले लुक में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details