मुंबई: 'सत्या' से फिल्मों में बड़ा ब्रेक पाने वाले मनोज बाजपेयी के नाम फिल्मोग्राफी में अब 100 से अधिक फिल्में शामिल हैं. उन्होंने ना सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग की, बल्कि नए डायरेक्टर्स के साथ भी काम किया. अपनी बहुमुखी भूमिकाओं और शानदार अभिनय के लिए मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के लिए मिले अपार प्यार और सम्मान पर अपना विचार व्यक्त किया.
अपूर्व सिंह कार्की ने 'सिर्फ एक बंदा...' को डायरेक्ट किया है. यह एक कोर्टरूम ड्रामा है. यह सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है. फिल्म में मनोज एक वकील का किरदार निभाते हैं. वह उन लड़कियों को न्याय दिलाने की कोशिश करते है जो एक धर्मगुरु के अन्याय की शिकार होती हैं. 'सिर्फ एक बंदा काफी है' ओटीटी पर रिलीज हुए एक साल से ज्यादा हो गया है. यह 13 मई 2023 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ था और आज भी इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
हाल ही में एएनआई के एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी से 'सिर्फ एक बंदा...' के बारे में सवाल किया गया. उन सवालों का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ''सिर्फ एक बंदा काफी है' ने इतिहास रच दिया. इतने सारे लोगों ने इसे देखा है. इसे बहुत सारे अवॉर्ड्स मिले हैं. लोगों ने इसकी सराहना की और इसे प्यार और सम्मान दिया. यह फिल्म हमेशा खास रहेगी.'