मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई को मुंबई के अंधेरी में एक साथ देखा गया. दोनों स्टार अपनी आगामी फिल्म 'साइलेंस 2' की शूटिंग में व्यस्त थे. दोनों स्टार्स एसीपी अविनाश वर्मा और इंस्पेक्टर संजना भाटिया के किरदार में थे.
डार्क ब्लू कलर के बूट कट डेनिम के साथ लाल फॉर्मल शर्ट में प्राची बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था. चश्मे के साथ प्राची ने अपने लुक को पूरा किया. विजुअल्स में पैपराजी उन्हें 'लेडी दबंग' कहते नजर आए. पैपराजी ने कहा कि चश्मा पीछे होता तो और अच्छा लगता. प्राची ने फ्लाइंग किस देते हुए कहा, 'अगली बार'.