दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मलयालम एक्टर निर्मल बेनी का हार्ट अटैक आने से हुआ निधन, 37 की उम्र में 'आमीन' एक्टर ने ली अंतिम सांस - Actor Nirmal Benny Passes Away - ACTOR NIRMAL BENNY PASSES AWAY

Malayalam Actor Nirmal Benny Passes away: मलयालम एक्टर निर्मल बेनी का 23 अगस्त को हार्ट अटैक से निधन हो गया. फिल्म प्रोड्यूसर संजय ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की पुष्टि की है.

Malayalam actor Nirmal Benny
मलयालम एक्टर निर्मल बेनी (ETV Bharat Kerala Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2024, 6:00 PM IST

हैदराबाद: मलयालम एक्टर निर्मल बेनी का आज, 23 अगस्त को निधन हो गया. वे 37 साल के थे. आज शुक्रवार सुबह एक्टर को हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण उनका निधन हो गया. निर्मल, जो त्रिशूर चेरप में अपने आवास पर मृत पाए गए, को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनकी जान नहीं बचा पाएं.

निर्मल के निधन की खबर फिल्म प्रोड्यूसर संजय पटियूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. संजय पटियूर ने निर्मल के निधन की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की. उन्होंने एक्टर की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भारी मन से एक प्यारे दोस्त को अलविदा. निर्मल फिल्म 'आमीन' में मुख्य किरदार कोचाचन थे. निर्मल की आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरे प्यारे दोस्त की आत्मा को शांति मिले'.

निर्मल फिल्म 'आमीन' में कोचाचन के किरदार के रूप में फेमस हुए थे. निर्मल ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉमेडियन के तौर पर की थी. निर्मल ने अपने स्टेज शो और यूट्यूब वीडियो के जरिए दर्शकों का दिल जीता. 2012 में निर्मल ने फिल्म नवगथारक्कु स्वागतम से फिल्मी अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद निर्मल ने 'आमीन', 'डूरम' और 'दा थड़िया' समेत पांच फिल्मों में अभिनय किया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details