मुंबई :बॉलीवुड का सबसे चर्चित कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं. अर्जुन-मलाइका लंबे समय से साथ में नहीं दिख रहे हैं और ना ही साथ में कोई पोस्ट कर रहे हैं. काफी समय हो गया कि कपल को साथ में नहीं देखा गया. और तो और कपल समर वेकेशन पर भी कहीं नहीं गया. ऐसे में शोर है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रास्ते बहुत पहले ही अलग हो गए हैं. एक बार फिर कपल के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन और मलाइका ने एक-दूजे की प्राइवेसी का ख्याल करते हुए अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. कहा जा रहा है कि ब्रेकअप के बाद भी कपल में अपने दिलों में एक-दूजे के लिए सम्मान रखेंगे और अपने इस ब्रेकअप का ढिंढोरा नहीं पीटेंगे.