हैदराबाद : बॉलीवुड से कल 11 अप्रैल यानि ईद के मौके पर दो बड़ी फिल्में अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां रिलीज होने जा रही हैं. पहले ये दोनों फिल्म आज 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन दुबई में आज ईद मनाई जाएगी और इंडिया में कल 11 अप्रैल को. ऐसे में दोनों फिल्मों के मेकर्स ने भारत में ईद की तारीख का एलान होने के तुरंत बाद अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदल डाली. हालांकि दोनों फिल्मों के आज शाम 6 कुछ शोज देखें जाएंगे. इससे पहले जान लेते हैं कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर क्या धमाका करेंगी और कौनसी फिल्म किस पर भारी पड़ेगी.
मैदान का ओपनिंग डे कलेक्शन और एडवांस बुकिंग
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी मैदान कोलकाता, मुंबई, जकार्ता, दिल्ली और रोम में शूट हुई है. बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं, जिन्होंने फिल्म को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. वहीं, फिल्म ओपनिंग डे 10 से 12 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है. मैदान ने पहले दिन के बुकिंग के लिए 15 हजार टिकट सेल कर 37.4 लाख रुपये कमा लिए हैं. बता दें, मैदान साल 2024 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनने जा रही है. इससे पहले फाइटर (24 करोड़ ) और शैतान (14 करोड़) से खाता खोला था.