दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मैदान' बनाम 'बडे़ मियां छोटे मियां', ओपनिंग डे पर कौन मारेगा बॉक्स ऑफिस पर मैदान, यहां जानें - Maidaan Vs BMCM Box Office - MAIDAAN VS BMCM BOX OFFICE

Maidaan Vs BMCM Box Office : ईद के मौके पर कल बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी 'मैदान' और 'बडे़ मियां छोटे मियां'. इससे पहले जानें इन दोनों फिल्मों ने ओपनिंग डे की बुकिंग से कितना कमाया. ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी और कौनसी फिल्म किस पर भारी पडे़गी.

Maidaan Vs BMCM Box Office Prediction
Maidaan Vs BMCM Box Office Prediction

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 11:15 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड से कल 11 अप्रैल यानि ईद के मौके पर दो बड़ी फिल्में अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां रिलीज होने जा रही हैं. पहले ये दोनों फिल्म आज 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन दुबई में आज ईद मनाई जाएगी और इंडिया में कल 11 अप्रैल को. ऐसे में दोनों फिल्मों के मेकर्स ने भारत में ईद की तारीख का एलान होने के तुरंत बाद अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदल डाली. हालांकि दोनों फिल्मों के आज शाम 6 कुछ शोज देखें जाएंगे. इससे पहले जान लेते हैं कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर क्या धमाका करेंगी और कौनसी फिल्म किस पर भारी पड़ेगी.

मैदान का ओपनिंग डे कलेक्शन और एडवांस बुकिंग

अमित शर्मा के निर्देशन में बनी मैदान कोलकाता, मुंबई, जकार्ता, दिल्ली और रोम में शूट हुई है. बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं, जिन्होंने फिल्म को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. वहीं, फिल्म ओपनिंग डे 10 से 12 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है. मैदान ने पहले दिन के बुकिंग के लिए 15 हजार टिकट सेल कर 37.4 लाख रुपये कमा लिए हैं. बता दें, मैदान साल 2024 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनने जा रही है. इससे पहले फाइटर (24 करोड़ ) और शैतान (14 करोड़) से खाता खोला था.

बडे़ मियां छोटे मियां ओपनिंग डे कलेक्शन और एडवांस बुकिंग

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में 16,028 टिकट सेल किए हैं, जिससे इसकी 38 लाख रुपये कमाई हुई है. वहीं, कहा जा रहा है कि बडे़ मियां छोटे मियां ओपनिंग डे पर 20 से 24 करोड़ का कलेक्शन करेगी. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन पैक्ड जोड़ी की फुल ऑफ एक्शन धमाका फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें : 'मैदान' बनाम 'बडे़ मियां छोटे मियां', एडवांस बुकिंग में कौन किस पर पड़ रहा भारी, यहां जानें


Last Updated : Apr 10, 2024, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details