पटना:आज 2024 में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे स्पेशल सॉन्ग 'बावरिया' रिलीज हो गया है. लोगों में इस गाने के म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस सॉन्ग में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और अक्षत रावत की केमिस्ट्री भी कमाल की है. यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं.
ये गाना सुनकर आप भी कहेंगे वाह!: रत्नाकर कुमार ने इस गाने को लेकर कहा कि गाना "बावरिया" प्रेम की रूहानी अनुभूति को संगीत के जरिये उकरने वाला है. यह गाना जितना रोमांटिक है, उसको उतनी ही प्यारी आवाज भी मिली है. उन्हें लगता है कि भोजपुरी म्यूजिक में अब वो दौर आ गया है, जहां गाने भी कंटेंट बेस्ड बने. उन्होंने इसकी कोशिश की है. यह गाना पूरी तरह से कमर्शियल है. इस गाने को पूरी शिद्दत के साथ बनाया गया है. यह हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाला है. गाना किसी के भी दिलों में उतर जाने वाला है, इसके लिरिक्स भी बेहद खास हैं.