बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

माही श्रीवास्तव और अक्षत रावत का न्यू रोमांटिक सॉन्ग 'बावरिया' रिलीज, कमाल की है दोनों की केमिस्ट्री - Bawariya Song - BAWARIYA SONG

Bhojpuri New Romantic Song 2024: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का ग्राफ दिन प्रतिदिन तेजी से ऊपर बढ़ता जा रहा है. आए दिन एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं. इसी कड़ी में माही श्रीवास्तव और अक्षत रावत न्यू रोमांटिक सॉन्ग 'बावरिया' रिलीज हो गया है. यहां देखें वीडियो.

माही श्रीवास्तव बावरिया गाना
माही श्रीवास्तव बावरिया गाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 1:25 PM IST

पटना:आज 2024 में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे स्पेशल सॉन्ग 'बावरिया' रिलीज हो गया है. लोगों में इस गाने के म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस सॉन्ग में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और अक्षत रावत की केमिस्ट्री भी कमाल की है. यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं.

गाने को मिल रहे जबरदस्त व्यूज

ये गाना सुनकर आप भी कहेंगे वाह!: रत्नाकर कुमार ने इस गाने को लेकर कहा कि गाना "बावरिया" प्रेम की रूहानी अनुभूति को संगीत के जरिये उकरने वाला है. यह गाना जितना रोमांटिक है, उसको उतनी ही प्यारी आवाज भी मिली है. उन्हें लगता है कि भोजपुरी म्यूजिक में अब वो दौर आ गया है, जहां गाने भी कंटेंट बेस्ड बने. उन्होंने इसकी कोशिश की है. यह गाना पूरी तरह से कमर्शियल है. इस गाने को पूरी शिद्दत के साथ बनाया गया है. यह हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाला है. गाना किसी के भी दिलों में उतर जाने वाला है, इसके लिरिक्स भी बेहद खास हैं.

दोनों की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

सुगम सिंह की आवाज का चला जादू: बता दें कि सॉन्ग "बावरिया" को सुगम सिंह ने आपनी सुरीली आवाज दी है. जिसे भोजपुरी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. गाने में माही की सादगी भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है. वहीं इसके संगीतकार साजन मिश्रा हैं. गीतकार धरम हिंदुस्तानी हैं. मिक्स एंड मास्टर आर्यन और वीडियो आरजीबी फिल्म्स का है. निदेशक डीओपी अरशद खान हैं.

पढ़ें-फिर धमाल मचाने आ गई गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव की जोड़ी, 'बिना गवने के सईयां' में दिख रहा दोनों का धमाल - Bina Gawane Ke Saiyaan Song

ABOUT THE AUTHOR

...view details