हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू एक्शन कॉमेडी फिल्म 'गुंटूर कारम' के बाद अब साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली संग अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB29 से चर्चा में हैं. राजामौली और महेश बाबू का डेडली कॉम्बिनेशन बताता है कि यह फिल्म को हिट नहीं सुपरहिट है. फिल्म SSMB29 अपनी शूटिंग को लेकर चर्चा में है. अब फिल्म पर ताजा रिपोर्ट आई है. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग डिले हो गई है और फिल्म कब शुरू होगी ..खबर के अंदर जानें.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, महेश बाबू फिल्म SSMB29 में अपने रोल के लिए वर्कशॉप अटैंड कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग अब अगस्त या सितंबर में शुरू होगी. हाल ही में महेश बाबू और राजमौली से फिल्म प्रोड्यूसर केएल नारायण ने चर्चा की थी. यह डिस्कशन दुबई में हुआ था, जब महेश बाबू दुबई में थे. फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोड्क्शन लेवल का काम चल रहा है. वहीं, फिल्म में अपने लुक के लिए महेश बाबू वर्कशॉप भी अटैंड कर रहे हैं.