दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: मुंबई आने के बाद महाकुंभ 2025 वायरल गर्ल मोनालिसा का अगला कदम, शिक्षा से की शुरुआत - MAHA KUMBH 2025 VIRAL GIRL MONALISA

महाकुंभ 2025 वायरल गर्ल मोनालिसा का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह डायरेक्टर से पढ़ना-लिखना सीख रही हैं. देखें लेटेस्ट वीडियो...

Maha Kumbh 2025 viral girl Monalisa
पढ़ना-लिखना सीख रहीं वायरल गर्ल मोनालिसा (@sanojmishra Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 13, 2025, 10:09 AM IST

हैदराबाद: महाकुंभ 2025 में अपनी नीली आंखों और खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली मोनालिसा अपने करियर के अगले पड़ाव के लिए कड़ी मेहनत में जुट गई है. इसकी शुरुआत उन्होंने शिक्षा से की है. जी हां, फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पढ़ना-लिखना सीख रही हैं.

बीते बुधवार (12 फरवरी) को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मोनालिसा का एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में डायरेक्टर मोनालिसा को बेसिक अक्षर पढ़ाते और लिखवाते दिख रहे हैं.

वीडियो को साझा करते हुए सनोज मिश्रा ने कैप्शन में लिखा है, 'धरती पर जन्म लेने के बाद से इंसान सब कुछ सीखता ही है, आज के समाज के लिए पढ़ाई बहुत ही जरूरी है. ऐसे में जो पढ़ाई से वंचित रह जाते है, वो समाज से पिछड़ जाते है. वायरल गिर्ल मोनालिसा भी वैसी ही है, जो अब पढ़ना सीख रही है जो शायद लोगों के लिए मिसाल बने.'

क्लिप में मोनालिसा को एक कमरे में बैठा हुआ देखा जा सकता है. वह चॉक और स्लेट पर 'क ख ग...' पढ़ते और लिखते दिख रही हैं. इस दौरान सनोज मिश्रा मोनालिसा को पढ़ने-लिखने में मदद करते दिख रहे हैं.

अक्षरों को समझने में मदद करते हुए, सनोज को मोनालिसा से कहते हैं कि अगर वह पढ़ने-लिखने में असमर्थ है तो वह इंस्टाग्राम कैसे यूज करेंगी? पोस्ट पर टेक्स्ट कैसे लिखेंगी? इस पर मोनालिसा कहती हैं कि वह इंस्टाग्राम पर केवल फोटो अपलोड करती हैं टेक्स्ट नहीं लिखती हैं. यह बोलकर हंस पड़ती हैं. वीडियो अपलोड होते ही फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी और मोनालिसा और सनोज मिश्रा दोनों की लगन की तारीफ की

बता दें, मनोलिसा को सनोज ने फिल्म का ऑफर दिया है. इस फिल्म का नाम 'द डायरी ऑफ मणिपुर' है. राइटर और डायरेक्टर सनोज ने इस खबर की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details