दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: अनंत-राधिका संगीत: माधुरी-विद्या से बात करते नजर आए मुकेश अंबानी, फैंस बोले- क्या गपशप... - Anant Radhika Wedding - ANANT RADHIKA WEDDING

Anant Radhika Sangeet Ceremony: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी सितारों से सजी रही, इसी बीच एक्ट्रेस विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे मुकेश अंबानी से कुछ बातचीत कर रही हैं.

Anant Radhika Sangeet Ceremony
अनंत-राधिका संगीत सेरेमनी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 6:35 PM IST

मुंबई:शुक्रवार की रात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी सितारों से सजी हुई थी. जिसमें सलमान खान, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मौनी रॉय, दिशा पटानी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन जैसी कई हस्तियां शामिल हुईं. इस सेरेमनी से कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में मुकेश अंबानी विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसी मशहूर हस्तियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम माधव नेने भी मौजूद हैं. फैंस इन वीडियोज पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

माधुरी- विद्या संगीत सेरेमनी में हुईं स्पॉट

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी से शेयर किए गए एक वीडियो में मुकेश अंबानी विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, डॉ. नेने और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ बात करते हुए देखे जा सकते हैं. हालांकि ये किसी को नहीं पता कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सेलेब्स के ग्रुप को अनंत अंबानी के पिता मुकेश अंबानी की बातों को ध्यान से सुनते हुए देखा जा सकता है. यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

ये स्टार्स भी हुए शामिल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में सिर्फ सलमान खान ही शामिल नहीं हुए बल्कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मौनी रॉय, दिशा पटानी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और वरुण धवन समेत कई अन्य हस्तियां इस इवेंट में शामिल हुईं. संगीत सेरेमनी का मुख्य अट्रैक्शन जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस थी. उन्होंने सेरेमनी में बेबी, नेवर लेट यू गो, लव योरसेल्फ, पीचेस, बॉयफ्रेंड, सॉरी और व्हेयर आर यू नाउ जैसे सॉन्ग्स गाए. इनके अलावा सेरेमनी में बादशाह और करण औजल ने भी संगीत सेरेमनी में देसी तड़का लगाया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details