दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'LSD 2' का नया सॉन्ग 'कमसिन कली' का टीजर आउट, धनश्री और टोनी कक्कड़ की केमिस्ट्री ने लगाई आग - Love Sex Our Dhokha 2 - LOVE SEX OUR DHOKHA 2

दिबाकर बनर्जी की अपकमिंग फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' का पहला गाना 'कमसिन कली' का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. गाने में धनश्री वर्मा और टोनी कक्कर की केमिस्ट्री गजब की लग रही है.

Love Sex Our Dhokha 2
लव सेक्स और धोखा 2

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 8:02 PM IST

मुंबई:दिबाकर बनर्जी की अपकमिंग फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' (एलएसडी 2) का पहला गाना 'कमसिन कली' का टीजर गुरुवार को जारी किया गया. गाने में यूट्यूबर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल धनश्री और टोनी कक्कड़ की जबरदस्त केमिस्ट्री को देखा जा सकता है. इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है. वहीं इसके लिरिक्स भी टोनी कक्कड़ ने खुद लिखे हैं.

धनश्री-टोनी की केमिस्ट्री दिखी जबरदस्त

'कमसिन कली' के टीजर मेंटोनी स्टाइलिश लुक में बेहद कूल दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर धनश्री हमेशा की तरह अपने जबरदस्त मूव्स से डांस फ्लोर पर आग लगा रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. कमेंट सेक्शन में लोग धनश्री और टोनी की केमिस्ट्री की खूब तारीफ कर रहे हैं. फुल सॉन्ग शुक्रवार यानि 5 अप्रेल को रिलीज होगा. नेशनल अवॉर्ड-विनिंग फिल्ममेकर दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' रिश्तों में आने वाले चैलेंजेस को समझाती है और इंटरनेट के दौर में आज के प्यार के छिपे हुए पहलुओं पर रोशनी डालती है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बालाजी मोशन पिक्चर्स और कल्ट मूवीज ने मिलकर 'लव सेक्स और धोखा 2' को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में तुषार कपूर, निमृत अहलूवालिया, उर्फी जावेद, अनुपम जोरदार जैसे कलाकार हैं इसके साथ ही मौनी रॉय कैमियो रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details